कोयलांचल में दो लोगों की हत्या से फ़ैली सनसनी
कोरबा। जिले के हरदीबाजार और दीपका थाने में हत्या का दो अलग-अलग मामला सामने आया है। हरदीबाजार में जहां एक वृद्ध की हत्या कर लाश को फंदे पर लटका दिया गया था तो वहीं दीपका में एक ग्रामीण की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है, हालांकि दोनों ही मामलों में अब तक पीएम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस पीएम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही मानकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पहली घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम रेलडबरी में घटित हुई है, जहां निवासरत मनसाय कश्यप उम्र 65 वर्ष की लाश फांसी के फंदे में लटकती हुई मिली है। घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय दल बल सहित मौके पर पहुंचे और जांच के दौरान प्रथम दृष्टया या मामला का हत्या प्रतीत होने पर पुलिस मौके पर डॉग बाघा की भी मदद ली है। फिलहाल वृद्ध की हत्या किसने और क्यों की है स्पष्ट नहीं हो पाया है। हरदी बाजार थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले विभिन्न बिंदुओं को लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा। दूसरी घटना दीपका थाना क्षेत्र में घटित हुई है। बताया जाता है कि ग्राम करकछार में एक ग्रामीण की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। हालांकि वहां भी मामले को प्रथम दृष्टया हत्या का बताया जा रहा है लेकिन फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले में स्पष्ट होगा कि ग्रामीण की हत्या हुई है या फिर सामान्य मौत है।