CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

कोरबा के विकास की नींव कांग्रेस शासन काल से हुई प्रारम्भ

कोरबाः कोरबा के विकास की बुनियाद कांग्रेस शासन काल में ही रखी गई। आज जो वृहद रूप जो कोरबा में दिख रही हैं वह कांग्रेस की देन हैं। बड़े -बड़े कल-कारखाने व बांध का निर्माण कराया गया। उक्त विचार कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल ने वार्ड क्र 7 मोतीसागर पारा में अपने जनसंपर्क के दौरान जन सभाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होेंने कहा कि कोरबा में विकास की गंगा बहाने में कांग्रेस ने कोई कसर बांकि नहीं रखी हैं। और उसी परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा हैं। आगे भी विकास कार्यों को जारी रखा जायेगा। कोई इस भुलावे में न रहें कि विकास कार्य किसी और दल ने अपने कार्यकाल में किया हैं। अगर किये है तो बताए।

श्री अग्रवाल ने बताया कि कोरबा को औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए कांग्रेस सरकार ने अनेको कार्य कराए हैं। जिसका लाभ आज कोरबा वासियों को मिल रहा हैं। कोरबा जिला प्रदेश में ही नहीं देश में भी एक अपनी अलग पहचान बना चुका हैं। विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत सयंत्रों की स्थापना, एन.टी.पी.सी., बाल्को एल्युमिनियम कार खाना की स्थापना कांग्रेस शासन में ही की गई। जिससे यहां रोजगार की अवसर बढ़े। और एक नया विद्युत सयंत्र कोरबा पश्चिम में स्थापित किए जाने वाले हैं। जो अब तक का सबसे बड़ा आधुनिकतम विद्युत सयंत्र होगा। उन्होंने कहा कि हसदेव नदी पर बना बांगो बांध और दर्री डेम का निर्माण भी कराया गया। जो जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के भी खेतों की प्यास और औद्योगिक सयंत्रों की प्यास को बुझाने में कारगार भूमिका निभा रहा हैं। शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित के.एन. कॉलेज, शासकीय कॉलेज और मिनीमाता कॉलेज की स्थापना भी कांग्रेस शासन काल में हुई हैं। जिससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहार नहीं जाना पड़ रहा हैं। खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रियदर्शनीय इंदिरा स्टेड़ियम का निर्माण कराया गया। जिसका लाभ आज शहर वासियों को प्राप्त हो रहा हैं।

कोरबा में आवासों की समस्या को दूर करने के लिए श्री अग्रवाल ने साडा अध्यक्ष के रूप में कार्य करना शुरू किया तो इस समस्या को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए व्यवस्थित कॉलोनी रविशंकर शुक्ल नगर, राजेन्द्र प्रसाद नगर, सरदार वल्लभभाई पटेल नगर, साडा कॉलोनी बाल्को आदि का निर्माण कराया।

श्री अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में मेड़िकल कॉलेज की स्थापना कोरबा जिले के लिए गौरव और आवश्कता के अनुरूप हैं। और इस कार्य को कराने के लिए मेरे द्वारा पूरा प्रयास किया गया। जो आज एक बड़ी उपलब्धि हैं। इसके अतिरिक्त सड़कों का पुनर्निमाण एवं नई सड़कों का निर्माण सहित अनेको विकास कार्य कराए गए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button