कोल इंडिया के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपकर किसान सभा ने रोजगार,बसावट,जमीन वापसी सहित 7 मांगो के निराकरण की मांग की
कोल इंडिया के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा,कुसमुंडा दीपका खदान में केवल कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर दौरा
कोरबा, 05 अगस्त । कोल इंडिया के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपकर किसान सभा ने रोजगार,बसावट,जमीन वापसी सहित 7 मांगो के निराकरण की मांग की,किसान सभा ने कोल इंडिया के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा,कुसमुंडा दीपका खदान में केवल कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर दौरा कहां हैlकोल इंडिया के रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ 11अगस्त को कुसमुंडा और 17 को गेवरा में खदान और कार्यालय बंद का आह्वाहन किसान सभा ने किया हैl कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की एसईसीएल की समीक्षा, गेवरा, दीपका, एवं कुसमुंडा मेगा प्रोजेक्ट्स में लिया खनन गतिविधियों का जायज़ा लिया । “देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए एसईसीएल की भूमिका महत्वपूर्ण है”, यह बात एसईसीएल दौरे पर आए कोल इंडिया चेयरमैन श्री पीएम प्रसाद ने कही। श्री प्रसाद एक महत्वपूर्ण दौरे के अंतर्गत एसईसीएल पहुंचे थे जहां उन्होने कोरबा जिले में अवस्थित कंपनी के तीन मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा, दीपका, एवं कुसमुंडा का दौरा किया एवं खनन गतिविधियों का जायज़ा लिया और शत-प्रतिशत योगदान करते हुए उत्पादन के वार्षिक लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान कियाl