कौन कहता है लखन गरीब, लखनलाल मालामाल
कोरबा ll आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. प्रत्याशी शपथ पत्र के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं.कोरबा सीट के बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी ने भी नामांकन जमा कर दिए हैं. जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का हलफनामा पेश किया है. जमा किए गए शपथपत्र के अनुसार, कोरबा निगम के पूर्व महापौर, पूर्व कटघोरा विधायक व संसदीय सचिव रहे भाजपा उम्मीदवार लखनलाल देवांगन भी सपत्नीक कुल चल-अचल संपत्ति मिलाकर 58 लाख 66 हजार 304 रुपए के मालिक हैं। श्री देवांगन के पास नगद 2 लाख 40 हजार रुपए तो पत्नी के पास 80 हजार रुपए है। लखनलाल के नाम पर स्टेट बैंक एमपी नगर, पंजाब नेशनल बैंक दर्री, इंडियन ओवरसीज बैंक छुरीकला, जिला सहकारी बैंक कटघोरा, बैंक ऑफ बड़ौदा टीपी नगर में संचालित खातों एवं तीन अलग-अलग बीमा पॉलिसी, 20 ग्राम सोना को मिलाकर कुल रकम 18 लाख 79 हजार 883 रुपए की चल संपत्ति है। इसी तरह पत्नी के पास 70 ग्राम सोना, 600 ग्राम चांदी, एक बीमा पॉलिसी एवं एकमात्र पंजाब नेशनल बैंक में संचालित खाता को मिलाकर कुल 8 लाख 16 हजार 421 रुपए की चल संपत्ति है। श्री देवांगन के नाम पर व संयुक्त स्वामित्व भूमि में हिस्सा के आधार पर ग्राम छुरीकला, ग्राम धनगांव, ग्राम दर्रीखार, पुनर्वास ग्राम कोहडिय़ा, दर्री बस्ती नगोईखार में पुश्तैनी मकान कुल बाजार मूल्य 23 लाख 10 हजार रुपए है। पत्नी के नाम पर ग्राम चोरभ_ी, खम्हारडीह रायपुर में हाऊसिंग बोर्ड निर्मित एक फ्लैट कुल बाजार मूल्य 8 लाख 60 हजार रुपए बताई गई है।