खेलो इण्डिया मे पार्थ श्रीवास्तव का चयन
पार्थ श्रीवास्तव के इस प्रदर्शन से न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के चेयर मैन किशोर साहू जी, स्कूल के प्राचार्य राव सर, स्पोर्ट्स ऑफिसर सुमीत सिंह और कोरबा के खेल प्रेमियों में उत्साह
67th स्कूल नेशनल गेम्स जो की दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्विमिंग पूल में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित हो रहा है उसमे देश के 28राज्यों और 8 केन्द्र शासित प्रदेश के 2500 से अधिक तैराक भाग ले रहे है इसमें तीन ग्रुप अंडर 14, अंडर 17और अंडर 19 ग्रुप में बॉयज और गर्ल्स के तैराक भाग लेते है उसमे न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के गयारहवी के छात्र पार्थ श्रीवास्तव ने अपने अंडर 17 ग्रुप में अपने तीन इवेंट्स में भाग लेकर 200 मीटर फ्री स्टाइल में 2:00: 04का समय निकाल कर 54तैराकों के बीच में तीसरा स्तन,400 मीटर फ्री स्टाइल में भी 4:16:36 सेकेंड का समय निकाल कर 48 तैराकों के बीच में तीसरा स्थान और अपने 800 मीटर फ्री स्टाइल में 8:59:52 सेकेंड का समय निकाल कर 51तैराकों के बीच 4th स्थान प्राप्त कर कोरबा जिले को और अपने राज्य को गोरोवांवित किया है तैराकी के खेल में अंडर 17 ग्रुप को सबसे टफ ग्रुप माना जाता है उसमे पार्थ श्रीवास्तव ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जिले एवम राज्य को गोरोवांवित किया। पार्थ श्रीवास्तव ने इससे पूर्व 37th नेशनल गेम्स जो की गोवा में पणजी के कैंपल स्विमिंग पूल में भी छत्तीसगढ राज्य का प्रतिनिधित्व किया था, पार्थ श्रीवास्तव के शानदार प्रदर्शन से उनका खेलो इण्डिया जो की Tamilnadu के चेन्नई में 27 जनवरी से शुरू होने वाले खेल में भी छत्तीसगढ से चयन किया गया है पार्थ श्रीवास्तव कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के भतीजे है पार्थ श्रीवास्तव के इस प्रदर्शन से न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के चेयर मैन किशोर साहू जी, स्कूल के प्राचार्य राव सर, स्पोर्ट्स ऑफिसर सुमीत सिंह और कोरबा के खेल प्रेमियों में उत्साह है राज्य के छत्तीसगढ स्विमिंग एसोसियेशन के सचिव सही राम जाखड़ सर ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।