CHHATTISGARH PARIKRAMA

गणतंत्र दिवस पर गणमान्य की ओर संकल्पित जोबी कॉलेज

रायगढ़:– अपनी सांस्कृतिक और सामाजिक उद्दीपन को बढ़ाते हुए, शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी ने गणतंत्र दिवस पर विशेष आयोजन किया।

सर्वप्रथम प्राचार्य रविंद्र थवाईत ने ध्वजारोहण कर अपने साथी अधिकारी–कर्मचारियों के साथ तिरंगे को सलामी दी। तत्पश्चात राष्ट्रगान गा कर विद्यार्थियों ने दृढ़ समर्थन और प्रेरणा की भावना के समर्थन का इजहार किया और गणतंत्र के महत्व पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों में भाषण, कविता पाठ और सांस्कृतिक क्रियाओं के जरिए राष्ट्रीय एकता की भावना को महसूस किया। इसी कड़ी में गुरुजनों ने भी बारी–बारी भारतीय सभ्यता, बलिदान और समृद्धि की ऊँचाईयों की प्रेरणा प्रदान की। उल्लेखनीय है कि इस दौरान सहायक प्राध्यापक एस.पी. दर्शन, वी.पी. पटेल, डॉ. श्वेता कुम्भज, योगेन्द्र राठिया, मुख्य लिपिक पी.एल. अनंत, प्रयोगशाला तकनीशियन पी.एस. सिदार, एल.आर. लास्कार, प्रयोगशाला सहायक रानू चंद्रा, अतिथि व्याख्याता राहुल राठौर, रितेश राठौर, राम नारायण जांगड़े, रेवती राठिया, कर्मचारी महेश सिंह सिदार, महात्मा व मोहन सारथी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जो एक-दूसरे के साथ मिलकर सशक्त भारत की ऊर्जा को यथावत बनाए रखने को संकल्पित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button