गमगीन माहौल में किया गया सैनिक का अंतिम संस्कार,देखें वीडियो
शवयात्रा में शामिल विधायक,सेना एवं पुलिस के अधिकारी,जवान एवं जनप्रतिनिधियो ने की श्रद्धांजलि अर्पित
सीतापुर:-गंभीर बीमारी से पीड़ित सेना के जवान की मौत के बाद बड़े गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम में किया गया।इस दौरान उनके शवयात्रा में शामिल पूर्व सैनिक एवं विधायक रामकुमार टोप्पो समेत सेना एवं पुलिस के अधिकारी,जवान समेत जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
विदित हो कि ग्राम गाड़ाबहरी उलकिया निवासी अरुण कुमार आ सीताराम सशस्त्र सीमा बल में कांस्टेबल के पद पर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में तैनात थे।विगत 25 दिसंबर की छुट्टी में वो अपने घर आये हुए थे।इसी बीच उनकी तबियत खराब होने पर उपचार हेतु रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अस्थमा एवं किडनी की बीमारी से ग्रसित होने के कारण उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी।जिसे देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा था।इसके बाद भी उनके हालत में कोई सुधार नही हुआ और उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।उनके निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके गृहग्राम लाया गया।सेना के जवान का पार्थिव शरीर घर पहुँचते ही वहाँ का माहौल गमगीन हो उठा।जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।इस दौरान सेना के जवान का अंतिम दर्शन करने काफी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी थी।अंतिम दर्शन के बाद घर से उनका शवयात्रा निकाला गया।जिसमें पूर्व सैनिक एवं विधायक रामकुमार टोप्पो समेत जनप्रतिनिधिगण,युवा एवं काफी संख्या में लोग शामिल हुए।अंतिम संस्कार के दौरान पूर्व सैनिक एवं विधायक रामकुमार टोप्पो,मंडल अध्यक्ष श्रवण दास प्रभात खलखो भाजपा नेता अनिल अग्रवाल एसडीओपी राजेंद्र मंडावी,थाना प्रभारी अश्विनी सिंह सेना के अधिकारी एवं जवानो ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।सेना के सशस्त्र जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के बाद गमगीन माहौल में सेना के जवान का अंतिम संस्कार किया गया।इस अवसर पर काफी संख्या में मौजूद लोगो ने नम आंखों से सेना के जवान को अंतिम विदाई दी।