CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

गरीबो को निःशुल्क दिया जा रहा चावल- सोनी

कोरबा:- बालको जोन प्रभारी श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा का अधिकार के तहत प्रति माह गरीब परिवार को 35 किलो चावल निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। सामान्य राशन कार्ड धारियो को एक न्यूनतम शुल्क में 35 किलो चावल प्रदान किया जाता है। राज्य शासन की सोच है कि प्रदेश में कोई भी आदमी भूखा ना रहे सबको अनाज आसानी से उपलब्ध हो सके।

वार्ड क्रमांक 33 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों की बैठक लेकर कांग्रेस की रीति-नीति और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा कराया गया विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरबा शहर का व्यवस्थित तरीके से विकास किया जा रहा है। श्री सोनी ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है। कांग्रेस सभी वर्गो का ध्यान में रखकर विकास की योजना बनाती है। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में अग्रसर रहती है। बैठक में बडी संख्या में लोग उपस्थित रहें। जिन्होंने कांग्रेस को समर्थन देकर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का वादा किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button