चाकू से हमला करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद
कोरबाl छत्तीसगढ़ परिक्रमाlकोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत रूमगढ़ा हवाई पट्टी के पास 16 जुलाई को लगभग रात 8:00 बजे कुछ लोगों ने युवक के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि बालको हवाई पट्टी के पास निवासरत विकास महंत नामक व्यक्ति पर बाइक सवार कुछ युवकों ने रास्ता रोककर उसके साथ मार-पीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया था, घायल युवक को कुछ राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.
पुलिस को सूचना मिलते ही कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यु. उदय किरण के मार्गदर्शन में बालको प्रभारी द्वारा आरोपियों पर अपराध क्रमांक 386/23 धारा 341, 294, 323, 506, 34 भादवी जोड़ने धारा 307, 25, 27 आर्म एक्ट अपराध पंजीबद्ध कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। जांच-पड़ताल के दौरान तीन व्यक्तियो को पुलिस ने पकड़ा है. बालको पुलिस का कहना हैं कि पुरानी किसी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था.
इस मामले में आरोपियों को रिमांड पर न्यायलय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में बालको थाना प्रभारी सनत सोनवानी, उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खुटे, सउनि सुखलाल सिदार, आरक्षक अनिल साहू, हरीश मरावी, सुजीत कुर्रे, सैनिक रामकृष्ण सोनवानी आदि शामिल रहे.