चुईया का ये बुजुर्ग है परेशान… पुलिस नहीं कर रही समाधान…
गरीब किसान को स्टैम पेपर में लिखा पढ़ी दिखाकर दलालों ने लोन निकलवाकर डकार लिया है रकम,शिकायत के बाद भी FIR नहीं
कोरबा। चुईया में रहने वाले एक गरीब बुजुर्ग किसान को दो दलाल नुमा लोगों ने ऐसा चुना लगाया है कि किसान का मुंह सुख चुका है, बुजुर्ग किसान ने बताया है कि पंचायत के उप सरपंच के पति और उसका साथी मिलकर उनको प्रलोभन दिया फिर बैंक से साढ़े 3 लाख रुपए का लोन निकलवाकर रकम के साथ रफूचक्कर हो गए. अब रकम अदायगी के लिए बैंक का नोटिस आया है, लोन का पैसा चुकाने के लिए उन्होंने स्टैंप पेपर में लिखित दिया है जिसकी शिकायत बालको थाने में की गई है. मामले में अब तक FIR दर्ज नही हुआ और न संबंधितों के विरुद्ध किसी प्रकार कोई कार्यवाई हो सकी है.
बालको के चुईया निवासी (69) वर्षीय बुजुर्ग किसान सदाराम कंवर ने बालको थाना में चुईया पंचायत की उपसरपंच के पति मनोहर यादव व उसके सहयोगी सुनील दास महंत के खिलाफ ठगी करने की लिखित शिकायत की है। इसके अनुसार उक्त दोनों व्यक्ति अगस्त 2019 में उसके घर पहुंचे थे। उन्होंने बहला फुसलाकर उसके नाम से बैंक से लोन लेने और रकम की अदायगी खुद करने का भरोसा देते हुए उसके एवज में 20 हजार रुपए देने की बात कही। सदाराम ने भरोसा नहीं करते हुए मना किया तो मनोहर यादव ने बार-बार विनती करते हुए उसे झांसे में लिया। मनोहर यादव की बात पर भरोसा करके वह उन दोनों के साथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कोरबा शाखा पहुंचा, जहां उससे कागजातों पर हस्ताक्षर कराते हुए लोन के लिए आवेदन किया गया। बैंक से लोन की रकम पौने 4 लाख रुपए बुजुर्ग सदाराम के खाते में पहुंचा तो उक्त दोनों व्यक्ति ने पहुंचकर जानकारी दी। फिर दोनों व्यक्ति उसे लेकर बैंक पहुंचे, जहां लोन की पूरी रकम निकालने के बाद उसे 20 हजार रुपए दिया। बाकी रकम स्वयं रखते हुए उन्होंने लोन की पूरी रकम चुकाने का आश्वासन स्टॉम्प पेपर पर लिखकर दिया, लेकिन वादे के बाद भी रकम नहीं चुकाया। बुजुर्ग किसान को इसकी जानकारी तब हुई जब बैंक से रकम अदायगी का नोटिस मिला, बुजुर्ग सदाराम ने दोनों लोगों को अवगत कराया तो उन्होंने लोन अदायगी से साफ इंकार कर दिया.
विश्वशघात की ठोकर से घायल बुजुर्ग किसान सदाराम कंवर अब बालको पुलिस के समक्ष आरोपियों के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर ठगी किया हुआ पैसा वापस दिलाते हुए न्याय की मांग की है. इस संबंध में बालको टी. आई. नितिन उपाध्याय ने बताया कि अभी इस मामले में अपराध दर्ज नही हुआ है, जांच जारी है दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता कराते हुए बुजुर्ग किसान को पैसा वापस दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी.