छत्तीसगढ़ कांग्रेस पालिटिकल अफेयर्स कमेटी में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शामिल,घोषणा पत्र सहित विभिन्न निर्णयों में देंगे अपनी सहमति और सुझाव
कोरबा:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने चुनाव से पूर्व छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की सूची जारी कर दी हैं, जिसमें कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी शामिल किया गया हैं। इस महत्वपूर्ण कमेटी में श्री अग्रवाल को शामिल किये जाने से यह माना जा रहा है कि श्री अग्रवाल का कद संगठन के महत्वपूर्ण फैसलों में भी बढ़ा है। इस कमेटी की अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा को बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ कांग्र्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में कुमारी सैलजा को अध्यक्ष बनाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिव डहरिया, मोहन मरकाम, श्रीमती अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, धनेन्द्र साहू एवं सत्यनारायण शर्मा को शामिल किया गया हैं।
पदेन सदस्यों में सप्तगिरी शंकर उल्का, डॉ. चंदन यादव, विजय जांगिड को शामिल किया गया हैं। इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों में विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, प्रदेश अध्यक्ष-महिला कांग्रेस, अध्यक्ष-युथ कांग्रेस, अध्यक्ष-एनएसयुआई, प्रदेश संयोजक-सेवादल को शामिल किया गया है।
पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी चुनाव में कई अहम रणनीति तैयार करती है। कई महत्वपूर्ण राजनैतिक मामलों पर स्टैण्ड तय करने से लेकर तुरंत फैसले लेने के लिये यह कमेटी बनाई गई हैं। पार्टी के घोषणा पत्र में अपना सुझाव और रिपोर्ट देने के साथ विधानसभा क्षेत्रों में एंटीकन्वैंसी से निपटने की रणनीति तैयार करती है। इस महत्वपूर्ण कमेटी में जयसिंह अग्रवाल को शामिल किये जाने से श्री अग्रवाल का कद प्रदेश में बढ़ा हैं। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि बेहतर चुनावी संगठनात्मक टीम तैयार करने और बेहतर रणनीति बनाकर श्री अग्रवाल कोरबा विधानसभा क्षेत्र से लगातार 3 बार से चुनाव जीतने के साथ प्रदेश में कई उपचुनावों में अपनी रणनीति का डंका बजा चुके हैं और कांग्रेस प्रत्याशी को जीता चुकें हैं।