छत्तीसगढ़ के अनीस ने फीडे एफपीएल शतरंज सेमिनार में परचम लहराया
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने अजरबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित किया था फेवरप्ले सेमिनार
अंबिकापुर। शतरंज वर्ल्ड कप 2023 के साथ अजरबैजान की राजधानी बाकू में फीडे (अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ) के द्वारा एफपीएल (फेवरप्ले) सेमिनार का आयोजन 31 जुलाई से 4 अगस्त 2023 तक किया गया था, जिसमें भारत, कजाकिस्तान, इस्टोनिया, तुर्की, ईरान, नामीबिया, हंगरी, यूगांडा, जिंबाब्वे, नीदरलैंड, ब्राजील व चाइनीज ताइपे से कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस सेमिनार में भारत से कुल 5 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अनीस अंसारी छत्तीसगढ़ से इकलौते प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए, जिसमें 17 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की। सभी प्रतिभागियों को वर्ल्ड कप के दौरान फेयरप्ले की लाइव ट्रेनिंग दी गई। सेमिनार में सफलता प्राप्त करने के पश्चात अनीस अंसारी को आगामी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिताओं के आयोजन में एफपीएल (फेवरप्ले टीम) में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। वर्तमान में इन्हें अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा फीडे आर्बिटर तथा नेशनल इंस्ट्रक्टर का टाइटल प्राप्त है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक विनोद राठी, महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ व हेमंत खुटे सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ को दिया है। इनकी सफलता पर सरगुजा शतरंज संघ के सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी है।