छत्तीसगढ़ में कहीं जज तो कहीं आईएएस अधिकारी ने दिया नौकरी से इस्तीफा, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
रायपुर ll छत्तीसगढ़ में चुनावी बयार है. इसमें रिटायर ज्यूडिशियल अधिकारी से लेकर ब्यूरोक्रेट्स और आध्यात्मिक गुरु तक कूदने के लिए मैदान में आ रहे हैं. हाल ही में तीन नए नामों की खूब चर्चा चल रही है. एक ने जज की नौकरी से इस्तीफा दिया है तो दूसरे जाने-माने आईएएस अधिकारी रहे हैं. तीसरा नाम सतनामी संप्रदाय के आध्यात्मिक गुरु का है. वो एक दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जबकि दो चेहरे भी जल्द राजनीतिक दलों में एंट्री कराएंगे l
छत्तीसगढ़ में चुनावी मौसम में बड़े और चर्चित चेहरों का राजनीतिक दलों से जुड़ने का सिलसिला जारी है. सतनामी आध्यात्मिक गुरु बालदास ने एक दिन पहले बीजेपी में एंट्री की है. अब बुधवार को आईएएस अधिकारी रहे नीलकंठ टेकाम भी बीजेपी जॉइन करेंगे. वहीं, नौकरी से इस्तीफा देने वाले जज कृष्णकांत भारद्वाज भी किसी पार्टी में एंट्री करेंगे. गुरु बालदास ने मंगलवार को अपने तीन बच्चों को भी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनवाया है l