छत्तीसगढ: 11 सीटों पर आधे से अधिक युवा मतदाता, यही तय करेंगे हार-जीत
रायपुर ll प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर इस बार युवा मतदाता ही आधे से अधिक है। इनका वोट ही प्रत्याशियों की जीत-हार तय करेगा। यही कारण है कि भाजपा-कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस 18 से 39 वर्ष तक के मतदाताओं पर सबसे ज्यादा फोकस किया है। मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर 18 से 39 वर्ष तक के वोटर अन्य बाकी सीटों की तुलना में अधिक है।
लोकसभावार 18 से 39 वर्ष के वोटरों की संख्या
सरगुजा सीट-1036735 (18 से 39 वर्ष वोटर), 1802941 कुल वोटर
रायगढ़ सीट-1009821(18 से 39 वर्ष वोटर), 1829038कुल वोटर
जांजगीर-चांपा सीट- 1188399 (18 से 39 वर्ष वोटर) ,2044411 कुल वोटर
कोरबा सीट- 904012 (18 से 39 वर्ष वोटर), 1609993कुल वोटर
बिलासपुर सीट- 1147365 (18 से 39 वर्ष वोटर), 2085479कुल वोटर
राजनांदगांव सीट- 1073204 (18 से 39 वर्ष वोटर), 1862021कुल वोटर
दुर्ग सीट-1122802 (18 से 39 वर्ष वोटर), 2072643कुल वोटर
रायपुर सीट- 1260926 (18 से 39 वर्ष वोटर),2342827कुल वोटर
महासमुंद सीट – 976641 (18 से 39 वर्ष वोटर),1753230कुल वोटर
बस्तर सीट-843184 (18 से 39 वर्ष वोटर), 1459977कुल वोटर
कांकेर सीट- 942125 (18 से 39 वर्ष वोटर), 1650692 कुल वोटर
सोशल मीडिया व सेमिनार के जरिए साध रहे
चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों में ही सीधी टक्कर है। ये 18 से 39 वर्ष के वोटरों की तादाद को देखते हुए सोशल मीडिया सहित अन्य तमाम सियासी तरीके अपनाए जा रहे हैं। जिसमें सेमिनार, वर्कशॉप और बैठकें शामिल हैं, ताकि चुनाव में इसका लाभ मिल सकें।