जागरूकता अभियान : सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात,आरटीओ और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने चलाई जागरूकता अभियान, देखिए वीडियो…
कोरबा ll पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी के दिशा निर्देशन में परिवहन विभाग और यातायात विभाग द्वारा लगातार बसों, जेसीबी, ट्रकों की चेकिंग की जा रही है। यातायात विभाग के श्री मनोज राठौर ASI ने बताया कि आज 14 अप्रैल रविवार को इंदिरा स्टेडियम मैदान में परिवहन विभाग, यातायात विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिले के अंतर्गत 110 स्कूल बसों की माननीय उच्चतम न्यायलय के गाइडलाइन के अनुरूप फिटनेस संबंधी जांच की गई। ड्राइवरो का आई टेस्ट शुगर टेस्ट ब्लड प्रेशर चेक कराया गयाl साथ ही जीपीएस एंडिगेटर सीसी टीवी कैमरा फाइट हैड बॉक्स ग्रिल एनमेजेंसी खिलाड़ी लगा होना पाया गयाl
फिटनेस संबंधी जांच के लिए 110 स्कूल बसों से कुल 150 स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर उपस्थित हुए। जिला यातायात विभाग के श्री मनोज राठौर ने बताया की
स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सुमित गुप्ता, डॉक्टर आदित्य गिरी, आरटीओ विभाग से निरीक्षक सुजीत कुमार सिंह, अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार ,विवेक सोनी ,सदानंद जांगड़े ,संजय वस्त्रकर, शत्रुघ्न ध्रुव ,लोमस वर्मा, यशवंत कंवर, दिलीप कुमार, यातायात विभाग से सब इंस्पेक्टर गोवर्धन मांझी ,asi मनोज राठौर, साहेब राम, टिकेश्वर साहू, राकेश साहू ,अजय राजवाड़े मुख्य रूप से उपस्थित थे
फिटनेस जांच के दौरान स्पीड गवर्नर, जीपीएस, रिफ्लेक्टर, लाइट, कैमरा, बैठने की व्यवस्था, इमरजेंसी दरवाजा, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर सहित फिटनेस परमिट बीमा व अन्य दस्तवेजो के जांच की गई साथ ही ड्राइवर कंडक्टर एवं स्कूल के वाहन प्रभारियों को सुरक्षा की दृष्टि से क्षमता के अनुसार ही बच्चो को बैठाकर सावधानी से वाहन चलाने का निर्देश दिया गया।