जिला स्तरीय साइंस क्विज प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र अनुराग सोनी ने हासिल किया प्रथम स्थान
सीतापुर:-राष्ट्रीय अनुसंधान कार्यक्रम के तहत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल देवगढ़ में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया।समग्र शिक्षा माध्यमिक जिला सरगुजा द्वारा आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में जिले भर से चयनित कुल 20 छात्रों ने भाग लिया।जिसमे सेजेस देवगढ़ में अध्ययनरत कक्षा 12 वी के छात्र अनुराग सोनी ने प्रथम स्थान हासिल किया।जिसे बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर एबीईओ महेश सोनी बीआरसी रमेश सिंह प्राचार्य सुनील कुमार गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर बीइओ ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्र समेत विद्यालय विकासखंड एवं जिले के लिए गौरव की बात है।इसी तरह सभी छात्रों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी कड़ी मेहनत करते हुए आने वाले बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तर पर अपना नाम रोशन करें।इससे आपके अलावा आपके विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन होगा एवं दूसरे छात्रों जो भी प्रेरणा मिलेगी।इस अवसर पर संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।