जिले में कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं में जागरूकता लाने हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
जनजागरूकता अभियान हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
कोरबा 17 अगस्त 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार के निर्देशन में जिले में संचालित स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता एवं सक्रिय सहयोग प्रदान करने सहित विभिन्न समुदायों के लोगों के प्रति अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कोरबा जिले में विगत विधानसभा निर्वाचन 2018 में राज्य में निर्धारित लक्ष्य 76.88 प्रतिशत से कम वाले मतदान केंद्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति विशेष जागरूकता लाए जाने हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर के अंतर्गत 30 मतदान केंद्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21 कोरबा के अंतर्गत 162, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 कटघोरा अंतर्गत 76 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली-तानाखार अंतर्गत 57 मतदान केंद्र शामिल हैं। कलेक्टर ने इन मतदान केंद्रों के मतदाताओं में जागरूकता हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर मतदान केंद्र आबंटित की है। इनके द्वारा आबंटित मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण कर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता हेतु अभियान चलाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रामपुर अंतर्गत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संदीप पाण्डेय मोबाइल नं. 9993657118 को मतदान केंद्र जमनीपाली क्रमांक 207, रजगामार क्रमांक 65, राजगामार क्रमांक 68, पठियापाली क्रमांक 183, छुईढोढ़ा क्रमांक 72 एवं राजगामार क्रमांक 69 आबंटित हैं। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग करतला श्रीमती रागिनी बैस मोबाइल नं. 7987755281 को मतदान केंद्र बरपाली क्रमांक 190, रजगामार क्रमांक 70, छुईढोढ़ा क्रमांक 71, मौहार क्रमांक 184, राजगामार क्रमांक 64, 66 एवं 67 आबंटित है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला श्री एम. एस. नागेश मोबाइल नं. 7987383863 को मतदान केंद्र कथरीमाल क्रमांक 142, तिलकेजा क्रमांक 168, सरगबुंदिया क्रमांक 160, गुमिया क्रमांक 144, उरगा क्रमांक 133 आबंटित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी सिंचाई विभाग रामपुर कोरबा श्री डी. के. दुबे मोबाइल नं. 9977237389 को मतदान केंद्र तिलकेजा क्रमांक 164, नवलपुर क्रमांक 221, रामपुर 282, कुटुरूवा क्रमांक 15, गढ़उपरोड़ा क्रमांक 09, खरवानी क्रमांक 209 आबंटित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा करतला री नरेन्द्र सरकार मोबाइल नं. 8305564149 को मतदान केंद्र फरसवानी क्रमांक 205, तिलकेता क्रमांक 165, राजगामार क्रमांक 63, अरेतरा क्रमांक 14, दोंदरो क्रमांक 58, फरसवानी क्रमांक 203 आबंटित किया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कोरबा अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा श्री जी.पी. भारद्वाज मोबाइल नं. 9425542500 को मतदान केंद्र जमनीपाली (यमुना विहार) क्रमांक 29 एवं 31, जमनीपाली (कावेरी विहार) क्रमांक 28, पाड़ीमार क्रमांक 95, 92, 98, 100, 99 एवं 103, कोरबा (एम.पी.नगर) क्रमांक 169, जेलगांव क्रमांक 16, 17 एवं 23, कोरबा (आर.पी. नगर) क्रमांक 144, जमनीपाली (कृष्णा विहार) क्रमांक 27, कोरबा क्रमांक 158, कोरबा (लालूराम कॉलोनी) क्रमांक 173, कोरबा (सी.एसइ.ई.बी.) 124 आबंटित किया गया है। जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कोरबा श्रीमती प्रीति खोखर चकियार मोबाइल नं. 9425262299 को कोरबा (आर.पी. नगर) क्रमांक 141 एवं 142, नगोईखार क्रमांक 43, जमनीपाली (कावेरी विहार) क्रमांक 30, पाड़ीमार क्रमांक 107, कोरबा (सीएसईबी) क्रमांक 163, जेलगांव क्रमांक 19 एवं 22, कोरबा (रविशंकर शुक्ल नगर) क्रमांक 156, कोरबा क्रमांक 157, खामहरिया क्रमांक 62 एवं 64, कोरबा (दर्री रोड) क्रमांक 190, कोरबा (एम.पी.नगर) क्रमांक 155, कोरबा (चिमनीभट्ठा) क्रमांक 227, कोरबा सीएसईबी क्रमांक 164, कोरबा (कोसाबाड़ी) क्रमांक 140, कोरबा (शिवाजी नगर) क्रमांक 154, अगारखार क्रमांक 34, दर्रीखार क्रमांक 41 आबंटित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्री श्रीकांत कसेर मोबाइल नं. 7869096888 को कोरबा (रामपुर) क्रमांक 132, जेलगांव क्रमांक 18, पाड़ीमार क्रमांक 96, 97 एवं 108, कोरबा (टीपी नगर) क्रमांक 172, कोरबा क्रमांक 181, अगारखार क्रमांक 33, खरमोरा क्रमांक 233, बलगीखार क्रमांक 52, कोरबा (टी.पी. नगर) 171, नगोईखार क्रमांक 48, कोरबा (सरदा विहार) क्रमांक 228, कोरबा (एम.पी.नगर) क्रमांक 143, कोरबा (पोड़ीबहार) क्रमांक 135, कोरबा (एसईसीएल) क्रमंक 168, कोरबा (सीएसईबी) क्रमांक 125, दादरखुर्द क्रमांक 237, कोरबा क्रमांक 160 कोरबा (पंप हाउस) क्रमांक 175 आबंटित किया गया है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री जी. आर. जांगड़े मोबाइल नं. 9425542088 को मतदान केंद्र कोरबा क्रमांक 149 एवं 159, कोरबा (राताखार) क्रमांक 186, कोरबा (एसईसीएल) क्रमांक 167, मुड़ापार क्रमांक 223 एवं 224, मुड़ापार क्रमांक 223, जेलगांव क्रमांक 15, कोरबा (पथर्रीपारा) क्रमांक 161, कोरबा (पंप हाउस) क्रमांक 174, पाड़ीमार क्रमांक 102 एवं 106, कोरबा (दर्री रोड) क्रमांक 185, कोरबा (संजय नगर) क्रमांक 219, कोरबा (पावर हाउस रोड) क्रमांक 191, रिस्दा क्रमांक 115, खामहरिया क्रमांक 67, बलगीखार क्रमांक 51, रिस्दा क्रमांक 88, बलगीखार क्रमांक 53, दर्रीखार क्रमांक 39 आबंटित किया गया है। सहायक संचालक कृषि विभाग कोरबा श्री अजय अनंत मोबाइल नं. 7828815502 को कोरबा (अमरैयापारा) क्रमांक 230, रिस्दी क्रमांक 134, कोरबा (नगरपालिका कॉलोनी) क्रमांक 150, कोरबा (इंदिरा चौक) क्रमांक 147, कोहड़िया क्रमांक 82, कोरबा (नेहरू नगर) क्रमांक 145, मुड़ापार (कोरबा) क्रमांक 222, कोरबा (रामसागर पारा) क्रमांक 184, नगोईखार क्रमांक 44, दर्री क्रमांक 42, रिस्दा (भदरापारा) क्रमांक 111, कोरबा (रामपुर) क्रमांक 127, रिस्दा क्रमांक 89, कोरबा (पथर्रीपारा) क्रमांक 148, खामहरिया क्रमांक 61, कोरबा (सीतामणि) क्रमांक 204, रिस्दा क्रमांक 109 एवं 110, पाड़ीमार क्रमांक 105, दर्रीखार क्रमांक 40 आबंटित किया गया है। उप संचालक पशु चिकित्सा श्री एस. पी. सिंह मोबाइल नं. 9340178412 को मतदान केंद्र दर्रीखार क्रमांक 38, कोरबा (पोड़ीबहार) क्रमांक 138, लाटा क्रामंक 35, नगोईखार क्रमांक 49, कोहड़िया क्रमांक 80 आबंटित किया गया है। सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग कोरबा श्रीमती आभापाठक को रिस्दा क्रमांक 87, कोरबा (मेन रोड) क्रमांक 210, कोरबा (अग्रसेन मार्ग) क्रमांक 194, नगोईखार क्रमांक 45, कोरबा (पटेल पारा) क्रमांक 192 आबंटित किया गया है। सहायक संचालक रेशम विभाग कोरबा श्री मनीष पवार मोबाइल नं. 9171933557 को मतदान केंद्र राजीव नगर (जेलगांव) क्रमांक 14, रिस्दी (भदरापारा) क्रमांक 112, जेलगांव क्रमांक 20, कोरबा क्रमांक 206, कोरबा (मोतीसागर पारा) क्रमांक 205 आबंटित किया गया है। सहायक आयुक्त श्रम विभाग कोरबा श्री राजेश आदिले मोबाइल नं. 8602929529 को मतदान केंद्र जमनीपाली (इंदिरानगर) क्रमांक 25, कोरबा (दुरपारोड) क्रमांक 195, कोरबा क्रमांक 193, कोरबा (पोड़ीबहार) क्रमांक 139, कोरबा (पंप हाउस) क्रमांक 179, भजन क्रमांक 58, जमनीपाली (इंदिरा नगर) क्रमांक 26, रिस्दा क्रमांक 84, कोरबा (अमरैया पारा) क्रमांक 229, दादरखुर्द क्रमांक 238, कोरबा (रामनगर) क्रमांक 231, कोरबा (एम.पी.नगर) क्रमांक 170, कोरबा (रानीरोड) क्रमांक 202, कोरबा (बुधवारी) क्रमांक 117, नगोईखार क्रमांक 47, रिस्दा क्रमांक 85 एवं 114, कोरबा (टी.पी. नगर) क्रमांक 187, कोरबा (शिवाजी नगर) क्रमांक 153, कोरबा क्रमांक 180 आबंटित किया गया है। कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई श्री संतोष नाग मोबाइल नं. 7000107305, 9479036821 को मतदान केंद्र पाड़ीमार क्रमांक 101, कोरबा (पुरानी बस्ती) क्रमांक 198, कोरबा (इमलीडुग्गु) क्रमांक 213, रिस्दा क्रमांक 113, कोरबा (रामपुर) क्रमांक 130 एवं 126, कोरबा (पोड़ीबहार) क्रमांक 137, कोरबा (सीतामणी) क्रमांक 211, कार्यपालन अभियंता गृह निर्माण मण्डल श्री आर. के. डण्डेलिया मोबाइल नं. 9424209051 को मतदान केन्द्र पाड़ीमार क्रमांक 94, कोरबा (आरा मशीन) क्रमांक 123, कोरबा क्रमांक 203 एवं 166 आबंटित किया गया है। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोरबा श्री अनिल कुमार बच्चन मोबाइल नं. 9993383075 नगोईखार क्रमांक 46, खरमोरा क्रमांक 232, कोरबा (बुधवारी) क्रमांक 121, कोरबा (नाहरपारा) क्रमांक 215 आबंटित किया गया है। कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एन्थोनी तिर्की मोबाइल नं. 94792202399 को मतदान केंद्र इमलीडुग्गु क्रमांक 214, कोरबा (पंप हाउस झोपड़ीपारा) क्रमांक 177, कोहड़िया (चेकपोस्ट) क्रमांक 78, कोरबा क्रमांक 196, रिस्दा क्रमांक 91, कोरबा (रामसागर पारा) क्रमांक 183, कोरबा (बुधवारी) क्रमांक 120 आबंटित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र कटघोरा अंतर्गत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कटघोरा श्री आई. पी. कश्यप मोबाइल नं. 8103638367 को मतदान केंद्र दीपका क्रमांक 122, गेवरा क्रमांक 160 एवं 162, दीपका क्रमांक 126, 125, 118, 123, चैनपुर क्रमांक 198 आबंटित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग कटघोरा श्री एस. एन. पाण्डेय को मतदान केंद्र गेवरा क्रमांक 159, दीपका क्रमांक 128, 121, 127, गेवरा क्रमांक 163, गजरा क्रमांक 97, मोंगरा 86 आबंटित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग कटघोरा श्री कौशल पैंकरा मोबाइल नं. 8462049672 को मतदान केंद्र ढेलवाडीह क्रमांक 25 एवं 27, सुवाभोढ़ी क्रमांक 199, दीपका क्रमांक 119, 129, 114, 113, बांकीमोंगरा क्रमांक 83, मुक्ता क्रमांक 237 आबंटित किया गया है। परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कटघोरा श्री मनोज कुमार अग्रवाल मोबाइल नं. 9753386448 को मतदान केंद्र दीपका क्रमांक 116 एवं 130, ढुरैना क्रमांक 110 एवं 111, दीपका क्रमांक 120 एवं 124, कटघोरा क्रमांक 33 आबंटित किया गया है। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कटघोरा श्री एम.पी. सिंह मोबाइल नं 8319193843 को मतदान केंद्र गेवरा क्रमांक 158 एवं 161, मोंगरा क्रमांक 84 और 98, कटघोरा क्रमांक 40 एवं 42 गजारा क्रमांक 98, घुड़देवा जी क्रमांक 101, बांकीमोंगरा क्रमांक 82 आबंटित किया गया है। सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड कटघोरा श्री हर्ष कवीर मोबाइल नंबर 7250596795 को मतदान केंद्र नरईबोध क्रमांक 153, गजरा क्रमांक 91, कटघोरा क्रमांक 43, गेवरा क्रमांक 157, दीपका क्रमांक 131, 117 और 115, ढेलवाडीह क्रमांक 26 आबंटित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कटघोरा श्री अनुज कुमार भार्गव मोबाइल नं. 7974708823 को मतदान केंद्र हरदीबाजार क्रमांक 192, कटघोरा क्रमांक 35, मोंगरा क्रमांक 88, जोरहाडबरी क्रमांक 230, पथर्री क्रमांक 235 आबंटित किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी छुरी श्री वी. जे. करूणाकर देव मोबाइल नं. 7587307314 को छुरिकला क्रमांक 53 और 55, कटघोरा क्रमांक 36 और 37, गजरा क्रमांक 92 और 96, घुड़देवा क्रमांक 100 आबंटित किया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपका श्री लवकेश कुमार को मतदान केंद्र भलपहरी क्रमांक 236, मोंगरा 89 और 90, गजरा क्रमांक 93, ढेलवाडीह क्रमांक 24 आबंटित किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कटघोरा श्री ज्ञान पुंज कुलमित्र मोबाइल नंबर 7770973938 को मतदान केंद्र बेलटिकरी क्रमांक 132, उतरदा क्रमांक 221, अण्डीकछार क्रमांक 219, कोरबी क्रमांक 231, घुनघुट्टी क्रमांक 220, दीपका क्रमांक 112, भिलाईबाजार क्रमांक 179, कुचेना क्रमांक 105, नवागांव क्रमांक 44, गेवरा क्रमांक 154 आबंटित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र पाली-तानाखार अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी सिंचाई विभाग दर्री श्री एस.एन.साय मोबाइल नं. 9009834165 को मतदान केंद्र बकसाही क्रमांक 295, ऐतमानगर क्रमांक 152, लालपुर क्रमांक 154 और 156, पाली क्रमांक 285 और 286, बुड़बुड़ क्रमांक 288 आबंटित किया गया है। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पोड़ी उपरोड़ा श्रीमती निशा कंवर को मतदान केंद्र पसान क्रमांक 07, 05 और 06, हरनमुड़ी क्रमांक 298, पाली क्रमांक 284, पचरा क्रमांक 109, कर्रा क्रमांक 175, ऐतमानगर क्रमांक 151 आबंटित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी श्री शिव कुमार साहू मोबाइल नं. 9200730331 को मतदान केंद्र केराझरिया क्रमांक 259, कुम्हारीसानी क्रमांक 03, शिवपुर क्रमांक 240, जटगा क्रमांक 88, बांगो क्रमांक 159, पाली क्रमांक 283, नुनरा क्रमांक 273, तालापार क्रमांक 292 आबंटित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी कृषि विभाग कटघोरा श्री राजेश कुमार भारती मोबाइल नं. 9009991525 को मतदान केंद्रा पोड़ी क्रमांक 127, मादन क्रमांक 260 और 261, पोंड़ीकला क्रमांक 251, बनिया क्रमांक 97, कापानवापारा क्रमांक 99 आबंटित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पाली श्री संजय कुमार चन्द्राकर मोबाइल नं. 8770435027 को मतदान केंद्र बतरा क्रमांक 236 और 237, पसान क्रमांक 08 और 09, कोडगार क्रमांक 42, बाला क्रमांक 108, मोरगा क्रमांक 140, बतरा क्रमांक 236, पाली क्रमांक 282, गुरूद्वारी क्रमांक 18 आबंटित किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाली श्री पुरेन्दु तिवारी मोबाइल नं. 9425546510 को मतदान केंद्र बंजारी क्रमांक 102, अड़सरा क्रमांक 34, पोड़ीकला (पोंड़ी) क्रमांक 249, तनेरा क्रमांक 250, पोड़ीकला 250 आबंटित किया गया है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली श्री श्यामा नंद साहू मोबाइल नं. 9131499266, 9424142583 को मतदान केंद्र बतरा क्रमांक 238, शिवपुर क्रमांक 239, सेन्हा क्रमांक 31, मैनगढ़ी क्रमांक 120 बुड़बुड़ क्रमांक 287 आबंटित किया गया है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोंड़ी श्री कुमदेश चंद गोभिल मोबाइल नं 7987313657 को मतदान केंद्र लालपुर क्रमांक 155, सरभोका क्रमांक 135, अमझर क्रमांक 01, बड़ेबांका क्रमांक 184, चैतमा क्रमांक 209, मोरगा क्रमांक 139, पोलमी क्रमांक 248, अमलीकुंडा क्रमांक 28 आबंटित किया गया है।