CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONALTECH NEWS

जिले में छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 23 जुलाई को

परीक्षा के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त

कोरबा 19 जुलाई 2023/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा छात्रावास अधीक्षक की भर्ती परीक्षा 23 जुलाई 2023 को पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिले में उक्त परीक्षा हेतु 26 केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा में कुल 9041 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के दिशा-निर्देश में परीक्षा के सुचारू संपादन व जिला कोषालय कोरबा से परीक्षा केन्द्र के लिए गोपनीय सामग्री प्राप्त करने व परीक्षा समाप्ति पश्चात उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामग्री अपने निगरानी में सील कराकर समन्वयक केंद्र में जमा करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को प्रशासनिक पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत परीक्षा केंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी झगरहा हेतु जिला आबकारी अधिकारी डॉ. राकेश कुमार राठौर, सेंट फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल नकटीखार हेतु सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा श्री कमलेश कुमार तंवर, निर्मला इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल रिसदी हेतु उप संचालक सांख्यिकी कोरबा श्री एम.एस. कंवर, डाइट जिला जेल के पीछे कोरबा हेतु सहायक आयुक्त वाणिज्य वृत्त-1 कोरबा श्री संदीप साय, गवर्नमेंट इव्हीपीजी कॉलेज रजगामार हेतु कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोरबा श्री ए. तिर्की, सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल आईटीआई रामपुर हेतु जिला खाद्य अधिकारी कोरबा श्री जे. के. सिंह, न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल रामपुर कोरबा हेतु प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र कोरबा श्री टी. के. राठिया, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल पीडब्ल्यूडी रामपुर हेतु जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री प्रदीप जैन, निर्मला हायर सेकंडरी स्कूल कोसाबाड़ी हेतु सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग श्री हिमाचल प्रसाद टोंडे, ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल कोरबा हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री जी.आर. जांगड़े, गवर्नमेंट मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज घंटा घर चौक हेतु अनुविभागीय कृषि अधिकारी कोरबा श्रीमती सीमा गौतम नायक, सेंट विंसेट पल्लोट्टी स्कूल पोड़ीबहार हेतु सहायक संचालक कृषि विभाग श्री डी पी एस कंवर, डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल सुभाष ब्लॉक कोरबा हेतु कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाय कोरबा श्री संतोष नाग, कैरियर पब्लिक स्कूल मुड़ापारा कोरबा हेतु खाद्य अधिकारी श्री आशीष चतुर्वेदी, कोरबा कम्प्यूटर कॉलेज बुधवारी बाजार रोड हेतु सहायक संचालक रेशम श्री मनीष पवार, सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल सीएसईबी हेतु सहायक वाणिज्यकर अधिकारी श्री सुरेश पाटले , बीकन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मुड़ापार हेतु सहायक अभियंता मिनीमाता बांगो बांध कोरबा श्री पी. के. टोप्पो, विद्युत गृह हायर सेकंडरी स्कूल नंबर 01 कोरबा ईस्ट हेतु महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र कोरबा श्री संजीव सुखदेवे, गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल ट्रांसपोर्ट नगर हेतु सहायक अभियंता क्रेडा श्री एन के राय, लायंस इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल आदर्श विहार ट्रांसपोर्ट नगर हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा श्री संजय अग्रवाल, डीडीएम पब्लिक स्कूल इंदिरा स्टेडियम ट्रांसपोर्ट नगर हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अनिल कुमार बच्चन, श्री अग्रसेन गर्ल्स कॉलेज दर्री रोड हेतु निरीक्षक नापतौल विभाग कोरबा श्री पालसिंह डहरिया, श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल दर्री रोड कोरबा हेतु परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास विभाग कटघोरा श्री मनोज अग्रवाल, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल मिशन रोड हेतु सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार अग्रवाल, ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल मिशन रोड कोरबा हेतु सहायक अभियंता छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण श्री झिलन प्रसाद कुर्रे एवं कमला नेहरू कॉलेज रानी रोड हेतु कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल कोरबा श्री आर. के. दन्देलिया को प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button