CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

जिले में 2270 घुमन्तू पशुओं को रेडियम कॉलर लगाया गया, 1159 की हुई टैगिंग

1584 घुमन्तू पशुओं को नजदीकी गौशाला व गौठानों तक पहुंचाकर किया गया सुरक्षित

कोरबा 25 अगस्त 2023/जिले भर में घुमन्तू पशुओं पर नियंत्रण हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में पशुपालन विभाग द्वारा अब तक सभी राजमार्गों पर से लगभग 2270 पशुओं को रेडियम कॉलर एवं रिफ्लेक्टिव बैंड्स लगाया गया है। वहीं 1159 पशुओं को टैगिंग कर चिन्हित किया गया है। इसी तरह 1584 से अधिक पशुओं को स्थानीय गौशाला व गौठानों तक पहुंचाकर सुरक्षित किया गया है।

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के परिपालन में जिला प्रशासन व पशुधन विकास विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिले में घुमन्तू मवेशियों के नियंत्रण की कार्यवाही के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। माह जुलाई के प्रारम्भ से ही सभी राजमार्गों के लिए 14 अलग-अलग दल गठित कर लगातार पशुओं को सड़को से हटाकर गौठानो गौशालाओं अथवा अस्थायी शेल्टर में भेजा गया है। घुमन्तू पशुओं को रेडियम रिफ्लेक्टिव बेल्ट लगाकर टैग भी किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सामान्य जनमानस एवं स्वयं सेवी संगठनो, पशु प्रेमी व्यक्तियों से भी लगातार संपर्क कर सहयोग की अपील की जा रही है, ताकि सड़़क दुर्घटनाओं से बचाव के साथ ही पशुओं की भी सुरक्षा की जा सके। इस कार्य में सहयोग के लिए बहुत से लोग जुड़ भी रहे हैं। जिसमें श्री मेडिकोस आरएसएस नगर, ओम मेडिकल कोसाबाड़ी, रोटरी क्लव, मारवाड़ी युवा मंच जैसे संगठनों का सहयोग मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button