जीएम लाइन के 20 क्वार्टरों में छाया अंधेरा
मानिकपुर पोखरी के पास स्थित एसईसीएल के बिजली सब-स्टेशन में खराबी आने से जीएम लाइन के 20 क्वार्टरों में छाया अंधेरा। बीती रात जहां एक तरफ अधिकारी परिवार की पार्टी चल रही थी वाहि दूसरी तरफ जीएम लाइन के 20 क्वार्टरों में बिजली बंद हो गई। लोग परेशान रहे। इस बीच पता चला कि सब- स्टेशन में फाल्ट आया है।
उम्मीद जताते रहे कि रात तक बिजली आ जाएगी। दिनभर परेशान रहने के बाद लोगों ने रात भी अंधेरे में गुजारी। इस सब-स्टेशन से एसईसीएल के एक बड़े आवासीय क्षेत्र में बिजली सप्लाई की जाती है।सब-स्टेशन मे खराब होने से एसईसीएल के शहीद भगत सिंह कालोनी, जयप्रकाश काॅलोनी व पूरे सुभाष ब्लॉक में बिजली गुल हो जाति हैl जहां एक हजार से अधिक घर हैं। वहीं एसईसीएल के दफ्तरों में भी बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। करीब 24 घंटे बाद तक बिजली सप्लाई नहीं हो सकी हैl काॅलोनी वासियों में नाराजगी दिखी। प्रबंधन पर भड़ास निकालते हुए कहा कि एसईसीएल को मिनी रत्तन कंपनी के नाम से जाना जाता है। लेकिन बिजली पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। छोटी सी समस्या आ जाने पर भी उसका निराकरण करने में अफसरों को समय लग जाता है वही खबर लिखे जाने तक लाइट नहीं आई है