टमाटर 80 रुपये प्रति किलो बेचने का निर्णय
कोरबा में भी टमाटर 80 रुपए प्रति किलो
साप्ताहिक बाजार मुड़ापार शनिवार को सब्जी के भाव कम देखे गये वही टमाटर ₹80 प्रति किलो बिका सब्जी खरीददार भाव में गिरावत आने से खुश नज़र आये l सब्जी थोक विक्रेताओं का मनाना है कि सब्जियों की सप्लाई में कमी के करण इजाफा हुआ था वजह सब्जियों के दा आसमान छूने लगे थे आने वाले दिनों में सब्जियों की सामान्य आपूर्ति हो जाने के बाद सब्जियों के दा कम होने की उम्मीद है तो वही कुछ लोगों का मनाना है कि अभी सब्जियों के दाम स्थिर होने में समय लगेगा l सब्जियों के दा बढ़ाते हैं या कम होते हैं दा ये तो आने वाला समय ही बताएगा बरहाल सब्जी खरीदने वालों के चेहरे पर ख़ुशी देखी गई वही एक खबर और सामने निकल कर आई है जो भारत सरकार के हवाले से आई है देश भर में 500 से अधिक बिंदुओं पर स्थिति का दोबारा आकलन करने के बाद आज 16 जुलाई से टमाटर 80 रुपये प्रति किलो बेचने का निर्णय लिया गया है। NAFED और NCCF के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई जगहों पर बिक्री आज से शुरू हो गई है। ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर कल से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा l