डीजल चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा,खदान में कोयले की ढेर से टकराई बोलेरो, 225 लीटर डीजल जप्त
डीजल खदान से बाहर लाने के दौरान कभी-कभार ही होती है धर-पकड़
कोरबा। अनाधिकृत वाहनों में अधिकृत वाहनों का नंबर प्लेट फर्जी तरीके से लगाकर एसईसीएल की खदानों में डीजल और कोयला की चोरी जोर-शोर से चल रही है।
कुसमुंडा की खदान इस मामले में हॉट स्पॉट बनी हुई है। खदान के भीतर चलाने के लिए प्रबन्धन और कम्पनी के द्वारा वाहनों को हायर किया जाता है। इन हायर किये गए अधिकृत वाहनों की आड़ में अनाधिकृत वाहनों में अधिकृत वाहन का नम्बर प्लेट लगाकर तथा उसी तरफ से प्रदर्शित होने वाली सामग्रियां जैसे बत्ती, पोस्टर, नेम प्लेट लगाकर धोखा दिया जा रहा है। इस तरह का मामला पहले सामने आया जिसमें एक बोलेरो को त्रिपुरा रायफल्स के जवानों ने पकड़ा। उसमें फर्जी नम्बर प्लेट लगाया गया था जो दूसरे अधिकृत वाहन का होना पाया गया है। एसईसीएल की खदान परिसर में भारी वाहनों/मशीनों से डीजल की चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
सुत्रों की माने तो यहां अपने-अपने सेटिंग के आधार पर चोरी जारी है,यह और बात है कि चोरी पकड़ में नहीं आ पाती। बड़ी मात्रा में डीजल खदान से बाहर लाने के दौरान कभी-कभार ही धर-पकड़ होती है। ऐसा ही एक मामला गेवरा परियोजना में पकड़ा गया है।
खदान के बी-2 कोल स्टाक में खड़ी पीसी क्रमांक-178 से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 35-35 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में चोरी कर डीजल भरा गया। इसे बोलेरो क्रमांक सीजी 12 बीडी 2071 में रखते समय सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम को देखकर वाहन सहित भागने लगे। भागते समय बोलेरो कोयले के ढेर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त बोलेरो और उसमें रखे डीजल भरे जरीकेन को छोडक़र चालक व उसका साथी भाग निकले। भाग-दौड़ में बोलेरो वाहन के चारों तरफ का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। बोलरो की तलाशी में पाया गया कि 35-35 लीटर के कुल 9 जरीकेन से 6 जरीकेन पूरे भरे हुए और एक में आधा डीजल भरा था व दो जरीकेन खाली थे। इन सभी को सूचना बाद दीपका पुलिस ने जप्त कर लिया। बोलेरो का चालक व साथी के विरुद्ध धारा 34, 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। चोरों को नहीं पकड़ सके सुरक्षा बल के जवान।
अंत में मान लिया जाना चाहिए कि गिरोह बोलेरो या अन्य गाड़ियों में डीजल की चोरी करा रहा है इस पर रोक लगाने में सुरक्षा एजेंसी नाकाम साबित हुई हैl