डी ए व्ही कोरबा में कक्षा एलकेजी सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु किया गया ‘लक्की-ड्रा लॉटरी’ का आयोजन
कोरबा- दिनांक 04.04.2024 डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल , एस.ई.सी.एल. कोरबा के प्रांगण में सत्र 2024-25 कक्षा एलकेजी नॉन एस.ई.सी.एल. वार्ड के लिए ‘लक्की- ड्रा लॉटरी’ का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी. के. पांडेय , वित्त प्रबंधक एस.ई.सी.एल कुसमुंडा एरिया कोरबा तथा श्रीमती अंकिता राठौर, कार्मिक प्रबंधक एस.ई.सी.एल कोरबा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम आगंतुक मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने डी ए व्ही स्कूल के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा एलकेजी में रिक्त सीटों के बारे में संक्षेप में ब्योरा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु 70 आवेदन फॉर्म आए थे। जिसमें से 8 आवेदन फॉर्म अपात्र घोषित हो गए थे। 62 पात्र आवेदन फॉर्म में से नए सत्र में प्रवेश के लिए ‘लक्की-ड्रा लॉटरी’ का आयोजन उपस्थित मुख्य अतिथियों, विद्यालय की प्राचार्या, उपस्थित अभिभावकों तथा प्रवेश समिति के सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में प्रवेश समिति के सदस्यों में शिक्षिकाद्वय श्रीमती नीलोफर शहजादी,श्रीमती सुषमा ठाकुर,श्रीमती पिंकी कौर और कंप्यूटर शिक्षक श्री ओंकार राठौर का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती नीलोफर शहजादी ने किया।