CHHATTISGARH PARIKRAMA

  डी ए व्ही कोरबा में शिक्षक – शिक्षिकाओं के लिए क्षमता विकास संवर्धन कार्यशाला का हुआ आयोजन

कोरबा ll डी ए व्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा में एक दिवसीय क्षमता विकास संवर्धन कार्यशाला का आयोजन शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए संपन्न हुआ । इस कार्यशाला में आमंत्रित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा विद्यालय द्वार पर किया गया ।

कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती वी शोभा शैक्षणिक निदेशक, अभ्युदय पब्लिक स्कूल कवर्धा, श्री फजुल अहमद, उप प्राचार्य, अभ्युदय पब्लिक स्कूल कवर्धा थे। विषय विशेषज्ञों का औपचारिक स्वागत प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यशाला की शुरुआत विषय विशेषज्ञों,विद्यालय की प्राचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चार के साथ हुआ। स्वागत की इस कड़ी में विद्यालय की नन्हीं मुन्नी छात्राओं द्वारा आगंतुक अतिथियों के सम्मान में मधुरिम स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने स्वागत भाषण और कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए कहा – ” इस कार्यशाला में जिले भर के लगभग 60 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षार्थियों के रूप में सम्मिलित हुए थे। जिन्होंने शिक्षण शास्त्र,शिक्षण अधिगम,शिक्षण समस्याओं,उनके निराकरण,सीबीएसई की शिक्षण विधियों,नई शिक्षा नीतियों, शिक्षण तकनीकी की बारीकियों को सीखा और उन्हें आज की शिक्षण विधियों में अपने शैक्षणिक पाठ्य-योजना में आत्मसात करने का आह्वान किया।”इस सफल कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री घनश्याम तिवारी द्वारा किया गया । अंत में आगंतुक अतिथियों,प्रशिक्षार्थियों के प्रति आभार प्रदर्शन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती टी मैरी मैडम ने किया।   इस सफल कार्यशाला कार्यक्रम के आयोजन में समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button