डी ए व्ही कोरबा में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शान से लहराया गया तिरंगा
कोरबा – देश का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस डी ए व्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा में अत्यंत गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ । आमंत्रित अतिथिगणों का स्वागत वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा विद्यालय द्वार पर किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री मोहम्मद इस्माइल कुरेशी, उप महाप्रबंधक खनन तथा सुरक्षा अधिकारी एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र द्वारा ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण के साथ ही उपस्थित जन समुदाय द्वारा समवेत स्वरों में राष्ट्रगान का गायन किया गया ।
मुख्य अतिथियों का औपचारिक स्वागत प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती और वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा उन्हें बैज पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुये कहा – “देश के वीर बलिदानों से हमें ये स्वतंत्रता मिली है,उनके बलिदान,उनके परिवार के साहस,त्याग-तपस्या, समर्पण को मेरा नमन। आज का भारत 21वीं सदी का भारत है।जिसकी एकता, अखंडता को हम सब को एकजुट होकर बनाए रखना है।” मुख्य अतिथि की आसंदी से अपना उद्बोधन देते हुए मुख्यअतिथि श्री मोहम्मद इस्माइल कुरेशी ने कहा- “आज विकासशील भारत, विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहा है इसे सन 2047 तक विकसित भारत बनाकर भारत की अर्थ व्यवस्था को विश्व में प्रथम लाने के लिए सतत कड़ी मेहनत,लगन,आत्मविश्वास की आवश्यकता है और इस लक्ष्य भेदन की क्षमता हमारे देश की युवाओं में है।” इस मौके पर कक्षा पांचवीं से सातवीं के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी देशभक्ति गीत पंथी शैली पर आधारित ‘सन्ना ना ना मोर ललना’ का हृदय स्पर्शीय प्रदर्शन किया , जिसकी उपस्थित सभी ने जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। तत्पश्चात देश के लिए शहीद हुए सेनाओं के वीर जाबाजों को श्रद्धा- सुमन अर्पित करते हुए ’कारगिल वार’ की प्रस्तुति Hehe गयी,जिसे देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए।
इसी कडी़ में विद्यालय के कक्षा पांचवीं के नवोदित बाल कलाकारों द्वारा वतन पर जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देशभक्ति नृत्य ‘ये देश है वीर जवानों का’ तथा ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां‘ की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गयी,जिसे देखकर समस्त उपस्थित जन भाव-विभोर हो गए। कक्षा दसवीं की छात्रा श्रिया रात्रे ने देशभक्ति कविता ‘हे मातृभूमि! तेरी जय हो’ तथा कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा सौम्या जैन के ‘लो हमें आज़ादी मिले 78 वर्ष हो गए’ सस्वर वाचन ने सभी श्रोताओं को जहां एक तरफ देशभक्ति के जोश से भर दिया वहीं अपनी ओजस्वी वाणी से उपस्थित दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर विवश कर दिया । कक्षा बारहवीं के छात्र हिमांशु नायडू ने देश की एकता, स्वतंत्रता पर आधारित संक्षेप में भाषण के माध्यम से तथा छठवीं की छात्रा वरेण्या सिंह ने कविता के माध्यम से अपने विचारों की प्रस्तुति दी। जिसकी उपस्थित दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की । देर तक चले इस सफल कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कक्षा बारहवीं तथा आठवीं की छात्राएं ओईशिकी साहा और श्रेया अग्रवाल द्वारा किया गया । अंत में समस्त आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन विद्यालय की वरिष्ठ एवं वाणिज्य शिक्षिका सुश्री प्रतिभा गेहानी ने किया।इस सफल और गरिमामय कार्यक्रम के आयोजन में समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा ।