त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25,फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किए जाने हेतु निर्देश जारी
मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने हेतु 26, 27 अक्टूबर को ग्राम सभा का होगा आयोजन, लोगों के मध्य मतदाता सूची का होगा वाचन
कोरबा 24 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके अंतर्गत आयोग के निर्देशानुसार दो चरणों में कार्यक्रम एवं तिथियां निर्धारित की गयी है। प्रथम चरण में 18 सितंबर 2024 से रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति से प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर 2024 को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन नामावली का मुद्रण कराना एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना निर्धारित है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 24 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावा-आपत्तियां प्राप्त कर 29 नवंबर 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाना हैं। इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में 26 एवं 27 अक्टूबर 2024 को ग्राम सभा का आयोजित होगी जहां निर्वाचक नामावली का वाचन कर इसकी शुद्धता की गहन जांच/परीक्षण किया जाएगा। निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचक नामावली वाचन के संबंध में ग्राम सभा का आयोजन कर कार्यवाही विवरण तैयार करने तथा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।