CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

दर्रीपारा में रहकर गांजा बिक्री करने वाला जेल दाखिल

पुलिस को तलाशी में मिला दो किलोग्राम गांजा

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में थाना मणिपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने दो किलोग्राम ग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये है।

मणीपुर पुलिस टीम को 18 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति सुनीता सोनोग्राफी रोड में एक दुकान के पास अवैध मादक गांजा रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ कर तलाशी ली, तो मो. अल्फाज हुसैन पिता मो. जावेद उर्फ जुवाद 31 वर्ष निवासी आरा चौकी बरियो जिला बलरामपुर, हाल मुकाम दर्रीपारा मणीपुर के पास दो किलो गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, पितांबर सिंह, आरक्षक सुमित टोप्पो, मकरध्वज, अतुल शर्मा, सुरेश गुप्ता, अशोक राजवाड़े, मुकेश चौधरी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button