दुकानों के सामने से हटाया यातायात विभाग ने अतिक्रमण,देखें वीडियो
कोरबा ll कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त के मार्गदर्शन में शहर के टीपी नगर से सुनालिया चौक तक दुकान संचालकों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को यातायात प्रभारी एएसआई मनोज राठौड़ और नगर निगम उड़ान दस्ता प्रभारी योगेश राठौड़ के नेतृत्व में व सी एस ई बी चौकी के स्टाफ सुधांशु शर्मा, 03 कांस्टेबल कोतवाली के स्टाफ की संयुक्त टीम ने हटाया। कार्रवाई करीब चार घंटे तक चली। इस कार्रवाई में करीब 50 से अधिक दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और दुकान संचालकों को चेतावनी भी दी गई। अतिक्रमित सामान को नगर पालिका के वाहन में जप्त कर ले जाया गया।
यातायात प्रभारी एएसआई मनोज राठौड़ ने बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे से नगर पालिका अमले के साथ कार्रवाई शुरु की गई।जो करीब साढ़े तीन बजे तक चली। इस दौरान टीपी नगर से सुनालिया चौक तक नगरपालिका की टीम के साथ दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि करीब ५० से अधिक दुकानों संचालकों ने अतिक्रमण कर सामान बाहर तक रख रखा था।जिसे हटाया गया।