CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

दूसरे राज्यों से आए बीजेपी विधायकों ने सम्भाला मोर्चा:5 राज्यों से आए 57 विधायक, विधानसभाओं का करेंगे दौरा, केन्द्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे रिपोर्ट

रायपुर ll छत्तीसगढ़ की सभी विधानसभा सीटों का दौरा करने देश के 5 राज्यों के 57 बीजेपी विधायक सोमवार को रायपुर पहुंच गए हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों से प्रचार की रणनीति बीजेपी ने तैयार की है। जिसमें सभी 90 सीटों पर फीडबैक लेने और प्रचार के साथ बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश विधायकों की रहेगी।

पहले चरण में 35 विधायकों का दौरा कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसमें 5 राज्य बिहार, झारखण्ड, ओडिशा ,असम और पश्चिम बंगाल के विधायकों को बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में विधायकों के दौरे के पहले चरण की शुरू हुई है, जो 28 अगस्त तक चलेगी।

रायपुर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सभी विधायकों का स्वागत किया। यहां पहुंचे विधायक 8 दिनों तक दौरा करने के बाद 2 सितंबर को अपनी विधानसभावार रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। बीजेपी विधायकों के दौरे का कार्यक्रम देश के सभी 5 राज्यों के लिए तैयार किया है, जहां इस साल के चुनाव होने वाले हैं। इस दौरान विधायकों को 13 बिंदुओं पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं विधानसभा दौरे से पहले दूसरे राज्यों से पहुंचे विधायकों का प्रशिक्षण रखा गया।

57 में से 35 विधायकों को इन विधानसभा क्षेत्रों का करना है दौरा

गायत्री देवी (बिहार) -कोरबा विधानसभा, आलोक चौरसिया(झारखण्ड)- बैकुण्ठपुर विधानसभा,प्रमोद कुमार (बिहार)-दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, कृष्णनंद पासवान (बिहार) – नवागढ़ विधानसभा, कोचे मुंडा (झारखण्ड)-भरतपुर-सोनहत विधानसभा, निशा सिंह (बिहार)-बेमेतरा विधानसभा, आलोक रंजन झा (बिहार)- कवर्धा विधानसभा, कृष्ण कुमार मंटू (बिहार)-पाटन , संजय सरावगी (बिहार)-रायपुर ग्रामीण।अपर्ण सेन गुप्ता(झारखण्ड)-भटगांव विधानसभा, केदार हाजरा(झारखण्ड)-जशपुर विधानसभा, नारायण दास(ओडिशा)-कोंटा विधानसभा, रूपज्योति कुर्मी(असम)-सक्ति विधानसभा, प्रमोद बोरठाकुर(असम)-कोटा विधानसभा,भास्कर सरमा(असम)असम-बिल्हा विधानसभा, कुमार शैलेन्द्र (बिहार)-पामगढ़ विधानसभा, अरुण शंकर प्रसाद(बिहार)-वैशाली नगर विधानसभा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button