‘देश में होगा एक ही झंडा, विधान और प्रधान’, अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सीएम साय ने बताया ऐतिहासिक
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुप्रीम कोर्ट के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि हम 1950 से ही कहते आ रहे थे कि एक देश में दो झंडा, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। एक देश में एक ही झंडा, एक ही विधान और एक ही प्रधान होगा।
आगे उन्होंने कहा कि हमने देश की जनता से वादा किया था कि अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू कश्मीर लद्दाख की समूची जनता को भारत के साथ एक सूत्र में बांधकर भारत भूमि के इस हिस्से का संपूर्ण विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कानूनी फैसला मात्र नहीं है। यह एकजुट भारत के निर्माण के हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है। इस विजय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बधाई -अभिनंदन।
पिछली सरकार में हुए भ्रष्टाचार की होगी जांच
साय ने मीडिया से चर्चा में भ्रष्टाचार को लेकर सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जितने भ्रष्टाचार हुए हैं, उन सबकी जांच होगी। जांच के बाद मिले तथ्यों के आधार पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।