दो दिवसीय बालमेला हुआ संपन्न,कार्यक्रम में पहुँचे विधायक ने किया बच्चों का उत्साहवर्द्धन
सीतापुर:-शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जोन स्तर बालमेला संपन्न हुआ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को सीखने सिखाने के लिए यह आयोजन अनिवार्य है।ऐसे आयोजनों से स्कूली बच्चों में कुछ नया सीखने एवं आगे बढ़ने का हौसला बढ़ता है।भविष्य में इस बालमेला को बृहद रूप में आयोजित किया जाएगा।ताकि बच्चों को यहाँ अपनी कला कौशल दिखाने का पर्याप्त अवसर मिल सके।इस जोन स्तरीय बालमेला में सीतापुर आदर्शनगर एवं सोनतराई संकुल केंद्र के लगभग सात सौ बच्चों ने भाग लिया।सीखने का उत्सव के रूप में आयोजित इस बालमेले मे शिक्षक एवं बच्चों ने मिलकर अपने शोधकार्य प्रस्तुत किये।इस दौरान विभिन्न गतिविधियों एवं पाठ्यपुस्तक से जुड़े विषय वस्तुओं के मॉडल के साथ पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई गई थी।इसके अलावा सामाजिक विज्ञान,पर्यावरण संरक्षण आदि विषय पर भी बच्चों ने प्रदर्शनी लगाई थी।बालमेले में शिक्षक एवं बच्चों द्वारा मॉडल के साथ लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों का मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा उत्साहवर्द्धन किया गया।इस अवसर पर भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता सुनील गुप्ता रवि भोई बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर एबीईओ महेश सोनी बीआरसी रमेश सिंह बीपीओ प्रेम गुप्ता बीआरपी मीना गुप्ता संकुल प्रभारी सुशील मिश्रा संतोष सिंह मिथिलेष रत्नाकर रचना सोनी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के ज्ञान विकास राकेश पुष्कर आरती चंद्रभान कवींद्र एवं संकुल केंद्र के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।