CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

नगर में पसरी गंदगी ने खोली विश्व सफाई दिवस की पोल

सीतापुर:-नगर पंचायत की उदासीनता के कारण साफ-सफाई के अभाव में नगर में पसरी गंदगी ने विश्व सफाई दिवस की पोल खोलकर रख दी।देखरेख के अभाव में सफाईकर्मियों की लापरवाही के कारण गली मोहल्ले में जमा गंदगी से नगर का वातावरण दूषित होने लगा है।जिससे नगर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

विदित हो कि कुप्रबंधित कचरे से निपटने उसका समाधान खोजने एवं सफाई के प्रति चलाये जा रहे अभियान से जोड़कर लोगो को जागरूक करने विश्व सफाई दिवस मनाया जाता है।इस दिन जनसहयोग से स्वच्छता को लेकर रैली निकालते हुए नगर की साफ सफाई की जाती है।ताकि विश्व सफाई दिवस के उद्देश्यों से लोगो को अवगत कराया जा सके।इसके बाद भी विश्व सफाई दिवस को लेकर नगर पंचायत ज्यादा सक्रिय नजर नही आई।नगर में जगह जगह पसरी गंदगी ने विश्व सफाई दिवस को लेकर नगर पंचायत की मंशा उजागर कर दी।साफ सफाई के अभाव में गली मोहल्ले में जमा कचरे का ढेर विश्व सफाई दिवस पर नगर पंचायत की पोल खोल कर रख दी है।हालांकि इस अवसर पर नगर पंचायत ने नगर में रैली आयोजित कर लोगो को जागरूक किया।पर नगर की सफाई करना भूल गए।जिसकी वजह से विश्व सफाई दिवस के अवसर पर भी नगर में गंदगी का आलम व्याप्त था।

इस संबंध में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान उमेश राजवाड़े ने बताया कि विश्व सफाई दिवस के अवसर पर पखवाड़े भर कार्यक्रम संचालित होने है।इस दौरान लोगो को जागरूक करने समेत नगर की साफ सफाई भी कराई जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button