CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS
निशानेबाजी में अंबिकापुर के युवा मिलिंद ने जीता सिल्वर
अंबिकापुर। रायपुर के माना में 13 अगस्त से 19 अगस्त तक आयोजित छत्तीसगढ़ प्रदेश निशानेबाजी प्रतियोगिता में अंबिकापुर के प्रतिभावान युवा स्पोर्ट्स शूटर मिलिंद राज सिंह ने ओपन साइट 50 मीटर प्रॉन राइफलमैन प्रतियोगिता की श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर और ब्रोंज मेडल जीतकर शहर सहित सरगुजा संभाग का नाम रोशन किया है। युवा खिलाड़ी मिलिंद राज ने इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शूंटिंग प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जल्दी आगामी प्रतियोगिताओं में गोल्ड हासिल करने के साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश का गौरव बढ़ाएंगे। युवा खिलाड़ी की गौरवपूर्ण उपलब्धि पर उनके स्वजन सहित नगर के युवाओं में खुशी की लहर है।