CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONAL
पखवाड़े भर से वर्षा ही नहीं हुई
उत्तर छत्तीसगढ़ में रूठ गया मानसून
उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून रूठ गया है।कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पखवाड़े भर से वर्षा ही नहीं हुई है वहीं उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे वाड्रफनगर क्षेत्र में 22 दिन से वर्षा नहीं होने के कारण धान की नर्सरी सूखने लगी है। वर्षा के कारण धान की खेती पिछड़ चुकी है।किसानों को झमाझम वर्षा की प्रतीक्षा है। सरगुजा के साथ बलरामपुर और सूरजपुर जिले में भी स्थिति एक जैसी ही है। सरगुजा में गत वर्ष की तुलना में 66 फीसद कम वर्षा हुई है। सूखे की स्थिति को लेकर सरगुजा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर राजस्व कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक में इसको लेकर मंथन हुआ और जमीनी आकलन करने निर्देशित किया गया है।