CHHATTISGARH PARIKRAMA

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के केंद्रीय प्रभारी स्वामी डॉ.परमार्थ देव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

दो दिवसीय प्रवास में निशुल्क योग शिविर एवं संभागीय कार्यकर्ता बैठक लेने आये थे कोरबा

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 15 जनवरी 2024 सोमवार को योग गुरु स्वामी रामदेव जी के प्रिय शिष्य पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के केंद्रीय प्रभारी डॉ.स्वामी परमार्थ देव जी निशुल्क योग शिविर एवं संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन लेने हेतु दो दिवसीय प्रवास में कोरबा आये थे। बुधवारी बाजार स्थित जैन मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में पतंजलि चिकित्सालय निहारिका एवं पतंजलि युवा भारत की कोरबा शाखा ने पतंजलि चिकित्सालय निहारिका के संचालक तथा पतंजलि युवा भारत कोरबा के संरक्षक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा के नेतृत्व में उनका आभार व्यक्त करते हुये उन्हें आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी जी का तैल्य चित्र स्मृति चिन्ह स्वरुप भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास महतो प्रदेश कार्य समिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी, अध्यक्ष रजनीश देवांगन युवा भाजपा नेता, स्वामी परमार्थ देव जी मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरीद्वार , स्वामी नरेंद्र देव जी छत्तीसगढ़ प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, संजय अग्रवाल अध्यक्ष भारत स्वाभिमान न्यास छत्तीसगढ़, मनोज पाणिग्रही राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति, गणेश तिवारी राज्य प्रभारी किसान सेवा समिति, श्रवण केजरीवाल राज्य सोशल मीडिया प्रभारी, सुश्री जया मिश्रा राज्य प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति,गीतांजलि पटनायक राज्य सोशल मीडिया प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति, श्रेया अग्रवाल राज्य कार्यकारिणी सदस्य महिला पतंजलि योग समिति, डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा पतंजलि चिकित्सालय निहारिका के संचालक पतंजलि युवा भारत कोरबा के संरक्षक, संजय कुर्मवंशी छत्तीसगढ़ राज्य संवाद प्रभारी पतंजलि युवा भारत, रामेश्वर पांडे जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, गोविंद साहू जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, इंद्र नारायण जिला प्रभारी युवा भारत, मानुराम मांझी जिला प्रभारी किसान सेवा समिति, संजय कुर्मवंशी राज्य संवाद प्रभारी युवा भारत, इंद्राणी पांडे महामंत्री महिला पतंजलि योग समिति, किरण जैस कोषाध्यक्ष महिला पतंजलि योग समिति, आभा देवांगन जिला संवाद प्रभारी, ज्योति बाला साहू संगठन मंत्री महिला पतंजलि योग समिति विंद्रा चौहान जिला सोशल मीडिया प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति,प्रवीण महानंद जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुखलाल चौहान, शैलेंद्र शर्मा तहसील प्रभारी कोरबा अरविंद पांडे तहसील प्रभारी भारत स्वाभिमान महावीर चंद्रा पाली तहसील प्रभारी पतंजलि योग समिति, देवीलाल कार्यालय प्रभारी छत्तीसगढ़, अखिलेश्वरी शुक्ला जिला सोशल मीडिया प्रभारी बलौदा बाजार के अलावा पुष्पा मिश्रा, दशरथ साहू, राकेश साहू, बालक दास महंत, बिनती अग्रवाल, गीता चंद्रा, हेमलता मांझी, जिज्ञासा मांझी, अश्विनी सिंह, तिहारु कश्यप एवं विश्वेश्वर सिंह ठाकुर ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button