CHHATTISGARH PARIKRAMA
पवन यादव बने कामधेनु सेना के जिलाध्यक्ष
कोरबा ll बालको परसाभाटा निवासी पवन यादव कामधेनु सेना कोरबा के जिलाध्यक्ष बनेl
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने अपने पहले उद्बोधन में बताया कि जिलास्तर अधिवेशन कराया जाएगा l जिलास्तर के पद व तहसील मेअलग-अलग कार्यकारिणी के पद देकर संगठन को तीव्रगति से विस्तार किया जाएगा।
इनकी नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त हैं।निश्चित ही इनकी नियुक्ति से गौ सेवा और संरक्षण के कार्यो को मजबूती मिलेगी।