पशु तस्करों से 40 नग मवेशी जब्त, क्रूरतापूर्वक पैदल हांकते ले जा रहे थे
अंबिकापुर। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सीतापुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 40 नग मवेशी बरामद किया है। 21 अगस्त को सीतापुर थाना पुलिस की टीम को संदिग्ध युवकों द्वारा मवेशी तस्करी करने की सूचना मिली थी। इस पर फौरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा और पूछताछ की तो दो अंतर्राज्यीय व एक जशपुर जिला के युवक ने मवेशियों का क्रय-विक्रय करते हुए पैदल हांकते हुए तस्करी करना बताया। राज्य में लागू कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने एवं मवेशियों के साथ क्रूरता किए जाने पर थाना सीतापुर में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक नोहर साय, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक धनकेश्वर यादव, जितेंद्र, रामसाय नागेश, पंकज देवांगन, सैनिक रमेश शामिल रहे।
गिरफ्तार कर जेल भेजे गए आरोपी
मनुउवर अंसारी पिता जाकिर अंसारी 25 वर्ष निवासी गोविंदपुर थाना जारी झारखंड, साजिद अंसारी पिता शौकत अंसारी 25 वर्ष निवासी कमलपुर थाना जारी झारखंड, मो. माजीद अंसारी पिता जमाल अंसारी 24 वर्ष निवासी डडगांव थाना मनोरा जिला जशपुर।