CHHATTISGARH PARIKRAMA

पाली तानाखार क्षेत्र के 3 दर्जन सरपंच सहित सैकड़ों लोगों ने किया भाजपा प्रवेश

कोरबा/पाली:- देश में चुनावी रंग सर चढ़कर बोल रहा है और सरपंच पंच सहित जनप्रतिनिधियों को देश में मोदी सरकार का काम करने का तरीका भी खूब भा रहा है ऐसे में अन्य दलों का समर्थन करने वाले सरपंच, पंच और जनप्रतिनिधि अब लगातार भाजपा का दामन थाम रहे है ।

इसी कड़ी में पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के लगभग 35 सरपंच सहित कुल 130 जनप्रतिनिधियों ने अन्य दलों से समर्थन वापस लेकर भाजपा का दामन थाम लिया है।

कोरबा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के 35 सरपंच और लगभग 95 पंच गणों ने कांग्रेस के नवप्रवेशी भाजपा कार्यकर्ता दीपक सोनकर के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया और भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे को जिताने का संकल्प लिया, सभी से कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री और विधायक प्रतिनिधि दीपक सोनकर के नेतृत्व में भाजपा प्रवेश किया ।

दीपक सोनकर का कहना है की किसी भी पार्टी को जीत दिलाने में छोटे जनप्रतिनिधि जैसे पंच सरपंच आदि को महत्वपूर्ण भूमिका होती है । ऐसे में इनके भाजपा प्रवेश से भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी और सभी आने वाले समय में भाजपा के रीति नीति के साथ पार्टी का काम करेंगे।

सभी नव प्रवेशी सरपंच पंचों का भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे, विधानसभा संयोजक संजय भावनानी, सहसंयोजक अजय जायसवाल,मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button