CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

पिकअप में बिक्री के लिए लेकर जा रहे थे गांजा, घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ी पुलिस

पांच लाख रुपये के गांजा सहित पिकअप वाहन जब्त, आरोपी न्यायिक रिमांड में भेजे गए

अंबिकापुर। सरगुजा जिले की सीतापुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। इनके पास से 36 किलो 320 ग्राम गांजा बरामद करने में पुलिस सफल हुई है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख 40 हजार रुपये है। घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन, 02 नग मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक बीते 16 अगस्त को थाना सीतापुर की पुलिस टीम के जरिए मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति पिकअप वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर सीतापुर की ओर जा रहे हैं। मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर पुलिस टीम संदिग्ध पिकअप वाहन को घेराबंदी कर पकड़ी और इसमें सवार संदेहियों से पूछताछ की। पुलिस टीम के हाथ पिकअप में सवार संदेही श्रवण कुमार पिता कंवर प्रसाद 26 वर्ष पशुपतिपुर, दया सिंह पिता देवमूरत सिंह 28 वर्ष निवासी बजरा पटेलपारा दोनों थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर लगे। पुलिस टीम ने पिकअप वाहन की तलाशी ली तो इसमें 36 किलो 320 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसकी कीमत लगभग 05.40 लाख रुपये है। आरोपियों ने पूछताछ में बिक्री के लिए गांजा परिवहन करना बताया। आरोपियों के विरुद्ध थाना सीतापुर में धारा 20 (बी)(2) (सी), 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस ने पिकअप वाहन सहित गांजा और 02 नग मोबाइल आरोपियों से जप्त किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक नन्द कुमार प्रजापति, आरक्षक धनकेश्वर यादव, अलोक गुप्ता, दिलसुख लकड़ा, अभिषेक राठौर शामिल रहे।

बस स्टैंड के आश्रय स्थल में अंतर्राज्यीय संदेही के पास मिला नौ किलो गांजा

बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र अंबिकापुर की पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान नवाबिहान के तहत कार्रवाई करते हुए नौ किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत लगभग एक लाख 80 हजार रुपये है। 17 अगस्त को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड के आश्रय स्थल में अवैध मादक गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश में खड़ा है। सूचना पर संदेही को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की तो संदेही ने अपना नाम प्रेम कुमार पिता कमेश चंद्रवंशी 20 वर्ष, निवासी सलेया थाना रंका जिला गढ़वा बताया। तलाशी लेने पर संदेही के पास नौ किलोग्राम गांजा मिला। आरोपी ने बिक्री के लिए गांजा रखना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्रवाई में बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक विमल कुमार, संजय तिवारी, सैनिक सुनील गुप्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button