CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS
पीजी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक शिल्पा को पीएचडी की उपाधि
अंबिकापुर। मिशन चौक निवासी अजय कुमार मिश्रा की पत्नी शिल्पा तिवारी को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। डॉ. शिल्पा अंबिकापुर के राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विगत कई वर्षों से सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्या याता के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. कुमुद सान्ड्या के निर्देशन में ‘स्टडी ऑफ प्लांटस डॉइवर्सिटी ऑफ फॉर बीएसिस फैमिलीÓ विषय पर सरगुजा जिले में ही पूरा किया है। डॉ. शिल्पा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता देवेन्द्र तिवारी, माता मीना तिवारी, ससुर स्व. लोचन तिवारी, अपने भाई-बहनों, मित्र, शिक्षक तथा पति अजय मिश्रा को दिया है। डॉ. शिल्पा की इस सफलता पर उनके सभी स्वजन व मित्रों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।