CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

बजरंग दल का त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आज, 200 युवा लेंगे शस्त्र पूजन दीक्षा

प्रेस वार्ता: विश्व हिंदू परिषद केन्द्रीय संत मार्गदर्शन मंडल के सदस्य राजीव लोचन महाराज (राजिम के पीठाधीश), जिला अध्यक्ष नीतीश डालमिया, विभाग मंत्री विनय मोहन पाराशर, जिला मंत्री विजय कुमार राठौर, जिला सह मंत्री अखिलेश जयसवाल व बजरंग दल के जिला संयोजक राणा मुखर्जी ने दी जानकारी, शहर के मिशन रोड स्थित कलचुरी जायसवाल समाज के भवन में होगा कार्यक्रम

कोरबा। विश्व हिंदू परिषद जिला कोरबा परिषद षष्टीपूर्ति वर्ष मना रहा है। 29 अगस्त 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना सांदीपनि आश्रम, मुंबई स्वामी चिनम्यानंद एवं संतो, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंचालक श्री सदाशिव राव माधव राव गोलवलकर श्री गुरु जी के मार्गदर्शन में स्थापित किया गया था। विश्व हिंदू परिषद पूरे विश्व में रह रहे सभी हिंदूओ को सदस्य के रूप में मानकर कार्य करती है। वर्तमान में विश्व के 28 देश में सक्रिय रूप से कार्य चल रहा है। इसी श्रृंखला में दिसंबर 2023 विश्व हिंदू परिषद की अंतर्राष्ट्रीय बैठक बैंकॉक में आयोजित है।

षष्टीपूर्ति वर्ष में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा देश के सभी राज्यों, जिलों, प्रखंड, ग्राम में शौर्य जागरण यात्रा के द्वारा हिंदू विभुतियों, शौर्यो, बलिदानियों के विषय को ले कर जाएगी।

विश्व हिंदू परिषद के युक्त पदाधिकारी ने बताया कि इसी श्रृंखला में कोरबा जिला के अंतर्गत बजरंग दल के करीब 200 कार्यकर्ताओं का शस्त्र पूजन (त्रिशूल) दीक्षा सोमवार दिनांक 28 अगस्त 2023 को दोपहर 03:00 बजे शहर के मिशन रोड स्थित कलचुरी जायसवाल भवन में आयोजित की गई है। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शन मंडल के सदस्य पूज्यनीय संत राजीव लोचन जी महाराज के द्वारा संकल्प दीक्षा दी जाएगी।

तत्पश्चात आगामी सितंबर महीने के 9-14 तारीख तक बजरंग दल के द्वारा शौर्य जागरण यात्रा जिले के विभिन्न प्रखंड एवं ग्राम इकाइयों तक पहुंच कर जागरण का कार्य किया जाएगा। इस शौर्य जागरण यात्रा में विभिन्न वक्ताओं के द्वारा ब्लॉक मुख्यालय में सभा आयोजित की जाएगी। 14 सितंबर को जिला मुख्यालय कोरबा में संतो के मार्गदर्शन में शौर्य सभा का आयोजन किया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद जिला कोरबा में आगामी कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी 7 सितंबर, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति के द्वारा दुर्गा अष्टमी में शौर्य यात्रा एवं शक्ति पूजन, शस्त्र दीक्षा 15-23 अक्टूबर के मध्य आयोजित किया जाएगा, वाल्मीकि जयंती 28 अक्टूबर विश्व हिंदू परिषद की सेवा आयाम के द्वारा सेवा बस्तियों में वाल्मीकि जयंती मनाया जाएगा, गोपाष्टमी एवं गुरु नानक जयंती 20 नवंबर विश्व हिंदू परिषद गौ सेवा आयाम समरसता आयाम के द्वारा विभिन्न में आयोजित किया जाएगा, शौर्य यात्रा गीता जयंती के उपलक्ष में 22 दिसंबर को बजरंग दल के द्वारा आयोजित की जाएगी, स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस 23 दिसंबर, धर्म रक्षा दिवस में 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button