CHHATTISGARH PARIKRAMA
बांकी मोंगरा में अवैध 10 लीटर कच्ची महुआ शराब पर हुई कार्यवाही
बांकी मोंगरा (निशांत झा):- बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश में थाना प्रभारी के द्वारा लगातार अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की खोज बिन कर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज अवैध महुआ शराब के सूचना पर जंगल साइड मैगजीन रोड मनोहर गढ़ेवाल पिता बंधन गढ़ेवाल उम्र 37 वर्ष के घर के पीछे बाड़ी से 10 लीटर कीमत लगभग 1000 /- महुआ शराब जप्त की गई। इस कार्यवाही में मुख्य रूप से उपनिरीक्षक उमराव नेताम, सहायक उपनिरीक्षक टंडन, आरक्षक भोला शरण यादव, भारती, जागीर, मुकेश, नरेन्द्र टेकाम की भूमिका मुख्य रूप से थी।