बालको प्रबंधन द्वारा वादा खिलाफ़ी के विरोध जल्द होगा आंदोलन
बालको प्रबंधन द्वारा वादा खिलाफ़ी के विरोध जल्दी होगा आंदोलन
बालको प्रबंधन के द्वारा राखड़ एवं कोयला परिवहन के लिए बजरंग धाम बेलगरी बस्ती परसाभाटा रोड, रिंग रोड, रिस्दी रोड जो आम जन मानस के उपयोग के लिए है का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण जानलेवा दुर्घटना, लोगो के घर पर भारी वाहन घुस रहा एवं चक्का जाम की स्थिती रोज बन रहा है । जिसके कारण आम जनमानस, स्कूली बच्चे एवं स्थानीय व्यापारी एवं प्रभावित बस्ती वासी अत्यंत समस्या से ग्रसित है जिसकी वजह से परसाभाठा विकास समिति द्वारा प्रभावित लोगो के साथ मिलकर 18.01.23 को जन आंदोलन किया गया जिसमे बालको प्रबंधन जिला प्रशासन एवं परसाभाटा विकास समिति के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुआ है। जिसमें वैकल्पिक मार्ग का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा कहा गया था । जो कि अभी तक अपूर्ण है । लेकिन आज पर्यन्त तक बालको प्रबंधन द्वारा के द्वारा कार्य नही किया गया और न ही परसाभाटा विकास समिति से वैकल्पिक मार्ग की चर्चा की गई जिससे बस्ती वासी अत्यंत आक्रोशित है ।
अत: आम जन मानस परसाभाटा विकास समिति के साथ मिलकर बालको प्रबंधन को चेतवनी दी है की अगर 10 दिवस के अंन्दर् वैकल्पिक मार्ग नहीं निकलता हैl जल्दी ही उग्र आंदोलन किया जायेगाl