बालको प्लांट से पौने 2 करोड़ के एल्युमिनियम लेकर गुजरात के लिए निकले 2 ट्रक, रास्ते में ट्रक समेत पूरा माल पार
कोरबा। बालको प्लांट से पौने 2 करोड़ रुपए का एल्युमिनियम लेकर निकले दो ट्रक के ड्राइवरों ने तय स्थान पर नहीं पहुंचे। रास्ते में ही ट्रक समेत पूरा माल पार कर दिया गया।
बालकोनगर से ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने गुजरात पासिंग की दो ट्रक में 2 सप्ताह पहले बालको प्लांट से गुजरात के एक कंपनी के लिए एल्युमिनियम भेजा था। दोनों ट्रक में 90-90 लाख रुपए के एल्युमिनियम लदे थे। लेकिन उक्त दोनों ट्रक निर्धारित तिथि के बाद भी गंतव्य तक नहीं पहुंचे। उक्त ट्रक को ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने कोरबा के संजय कुमार गुप्ता से किराए पर लिया था। उक्त ट्रकों को जीत पटेल व अरविंद लेकर रवाना हुए थे। बालको से रवाना होने के 2 दिन बाद ट्रांसपोर्ट एजेंसी के लोगों से ड्राइवर की बात हुई थी तब उन्होंने सही सलामत होने की बात की थी। लेकिन उसके बाद से ड्राइवरों का मोबाइल बंद है। ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने अपनी ओर से जानकारी जुटाई तो उसमें दोनों ट्रक के चालक द्वारा अपराधिक विश्वासघात करते हुए ट्रक समेत लोड एल्युमिनियम को पार करके बिक्री कर दिया जाना पता चला। जिसके आधार पर बालकोनगर थाना में उक्त दोनों ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है।