CHHATTISGARH PARIKRAMA
बालाजी मंदिर कोरबा में लक्ष्मी कुंकू मार्चन सुहागिनों के द्वारा पूजा अर्चना
कोरबा ll नवरात्रि के पावन अवसर पर बालाजी मंदिर कोरबा आईटीआई रामपुर में लक्ष्मी कुंकू मार्चन सुहागिनों के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। सप्तमी के शुभ अवसर पर 21 सुहागिनों द्वारा माता लक्ष्मी जी का आहवन किया गया और अपने सौभाग्य की वृद्धि के लिए पूजा किया गया। बालाजी मंदिर के पुरोहित श्री संतोष जी के द्वारा पूजा करवाया गया। इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष श्री सुब्बाराव जी मौजूद थे।