CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONAL
बिजली ठेकेदारों का 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन
बिजली ठेकेदारों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
रायपुर:रायपुर के डंगनिया स्थित पावर कंपनी के मुख्यालय के सामने सोमवार को प्रदेश भर के बिजली ठेकेदारों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश के बिजली ठेकेदारों ने अपनी मांग को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री टीएस सिंहदेव से भी मुलाकात की थी. हालांकि बात नहीं बनी है, जिसके बाद सोमवार को प्रदेश स्तर पर इन्होंने आंदोलन किया.
टेंडर को ऑनलाइन किए जाने का विरोध: छत्तीसगढ़ में लगभग 1500 बिजली ठेकेदार हैं. ये सभी अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बिजली ठेकेदारों की मानें तो 5 लाख रुपये के टेंडर को ऑनलाइन किए जाने का ये विरोध कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर बिजली ठेकेदारों ने पावर कंपनी प्रबंधन से भी मुलाकात की थी. लेकिन बात नहीं बनी, जिसके कारण उन्हें प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा. ग्रेड 1 से लेकर ग्रेड 4 तक ठेकेदार पंजीकृत हैं, जिसमें ग्रेड 4 के ठेकेदारों की संख्या अधिक है. पावर कंपनी प्रबंधन की ओर 5 लाख रुपए तक के टेंडर को ऑनलाइन मोड पर किए जाने से बिजली ठेकेदारों में नाराजगी देखने को मिली.