CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS
बिलासपुर : कौशल प्रशिक्षण कार्य के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों हेतु वॉक इन इंटरव्यू 6 अक्टूबर को
बिलासपुर/जिले में नल जल मित्र कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जल वितरण संचालक, कारपेन्टर, लोहार, सोनार, कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, धोबी, टोकरी, चटाई, झाडू, खिलौने बनाने वाले, नाई एवं दर्जी कोर्स में कौशल प्रशिक्षण कार्य हेतु अनुभवी प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए वॉक इन इंटरव्यू 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, बिल्हा मोड़ के पास, रायपुर रोड़ निपनिया (बिल्हा) में रखा गया है। इच्छुक अभ्यर्थी वांछित योग्यता एवं अनुभव के अनुसार वांछित जानकारी निर्धारित प्रारूप में तैयार कर अपने बायोडाटा तथा अन्य दस्तावेजों के साथ 6 अक्टूबर को 10 बजे से 12 बजे तक पंजीयन करा सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी कोर्स से संबंधित वांछित योग्यता एवं अनुभव की जानकारी में प्राप्त कर सकते है।