बिलासपुर: पंजाब में रोके अल्ट्राटेक सीमेंट ढुलाई के ट्रक, बागा के ऑपरेटरों की चिंता बढ़ी
पंजाब के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट की ढुलाई में लगे ट्रकों वहां की ट्रक यूनियन वापस आने से रोक रही है। इससे अल्ट्राटेक बागा के ऑपरेटरों के साथ कंपनी प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है। पंजाब की ट्रक यूनियन उन ट्रनों को रोक रही है जो सीमेंट कंपनी के लिए वापसी में कच्चा माल ला रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ ऑपरेटरों के साथ मारपीट भी की गई है। अल्ट्राटेक ट्रांसपोर्टर समन्वय समिति ने पंजाब में ट्रकों को रोकने का कड़ा विरोध किया है। समिति के सलाहकार दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि अल्ट्राटेक बागा को राख, लाल मिट्टी, लोहा, मिट्टी और कोयला पंजाब से ट्रकों में वापसी पर लाया जाता है। देहनी और किरतपुर यूनियनें कच्चा माल लाने वाले ट्रकों वापसी में रोक रहीं हैं। इतना ही नहीं ट्रक चालकों के साथ मारपीट भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट कारखाने में जिला सोलन और बिलासपुर के 3500 ट्रक कार्य करते हैं। इसमें से 70 फीसदी से ज्यादा ट्रक पंजाब जाते हैं। पंजाब के लिए सीमेंट भी अल्ट्राटेक प्लांट से होकर जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब की यूनियन दावा कर रही हैं कि कच्चा माल ढुलाई उनका हक है। इस विवाद के चलते अब बागा में समय पर कच्चा माल नहीं पहुंच रहा है। अल्ट्राटेक ट्रांसपोर्टर समन्वय समिति ने कहा कि यदि पंजाब में उनकी गाड़ियों को रोका जाता है तो उन्हें भी मजबूरीवश सड़कों पर उतरकर पंजाब की किसी भी गाड़ी को हिमाचल में नहीं आने दिया जाएगा। दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि कच्चा माल न आने से सीमेंट प्लांट बंद हो सकता है। इसमें हिमाचल सरकार के राजस्व को भी घाटा होगा। 3500 ट्रक ऑपरेटर और उनके चालकों की रोजी-रोटी पर भी संकट आ जाएगा। उन्होंने ट्रक यूनियन देहनी और किरतपुर से आग्रह किया है कि उनकी जो मांग है वह सरकार के समक्ष लाकर बातचीत से हल करवाए न कि हिमाचल की गाड़ियों को पंजाब सीमा पर जबरदस्ती रोककर किया जाए।