CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

बीइओ के आकस्मिक निरीक्षण में गायब मिले छात्रावास अधीक्षक,कड़ी फटकार के साथ व्यवस्था सुधारने के दिये निर्देश

सीतापुर:-जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद स्कूल,छात्रावास में अधिकारियों का छापामारी अभियान ताबड़तोड़ जारी है।इसी अभियान के तहत रात आठ बजे बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुँचे।निरीक्षण के दौरान छात्रावास की अव्यवस्था देख अधिकारी दंग रह गए।अधिकारियों के छापामारी के दौरान एक भृत्य मिला जबकि छात्रावास से अधीक्षक गायब थे।वही छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्था से त्रस्त कई बच्चे अपने घर चले गए थे।जिससे 45 बच्चों में कुल 27 बच्चे ही छात्रावास में उपस्थित थे।जो इस कड़ाके की ठंड में गरम कपड़े एवं कंबल के अभाव में ठंड से ठिठुरते मिले।हैरानी की बात तो ये है कि छात्रावास में कंबल होने के बाद भी बच्चों को कंबल नही दिया गया था।बच्चों के लिए वहाँ मौजूद सारे कंबल पेटी के अंदर बंद करके रखे गये था।जिसे छात्रावास अधीक्षक ने ठंड से ठिठुरते बच्चों को देना उचित नही समझा।ठंड से बेहाल बच्चों की दयनीय हालत देख बीइओ ने पेटी खुलवाकर कंबल बच्चों को वितरित कराया।निरीक्षण के दौरान पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें एक दिन गैप करके नाश्ता दिया जाता है।नाश्ते में दिया जाने वाला पोहा भी काफी घटिया किस्म का होता है।जिसे भूख से बेहाल बच्चे मजबूर होकर खाते है।बच्चों ने बताता की अधीक्षक शाम को केवल दस से पंद्रह मिनट के लिये छात्रावास आते हैं।उसके बाद वो घर जाते है तो फिर वापस छात्रावास नही आते है।छात्रावास का संचालन वहाँ के भृत्य के जिम्मे रहता है।निरीक्षण के दौरान छात्रावास में गंदगी का आलम व्याप्त था।कमरे से लेकर किचन बाथरूम सब तरफ गंदगी बिखरा पड़ा था।जिसे देख ऐसा लगता था जैसे महीनों से यहाँ की सफाई नही की गई हो।यह सब देख भन्नाए बीइओ ने फोन कर अधीक्षक को छात्रावास बुलाया।बुलाने के बाद भी काफी विलंब से पहुँचे छात्रावास अधीक्षक को बीइओ ने जमकर फटकार लगाई।बीइओ ने इस लापरवाही के लिए अधीक्षक को आड़े हाथों लेते हुए दो दिन में व्यवस्था में सुधार करने एवं छात्रावास में पूरा समय रहने के निर्देश दिए हैं।इस अवसर पर एबीईओ महेश सोनी बीआरसी रमेश सिंह भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button