बेवा से ऐंठे 15 हजार, आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी ने बताया साजिश
महिला ने वीडियो में जेल भेजने की धमकी देकर दबाव बनाने का लगाया आरोप
अंबिकापुर। शराब की अवैध धरपकड़ के नाम पर एक बेवा महिला से 15 हजार रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला इसकी स्वीकारोक्ति कर रही है। वीडियो में कार्रवाई के नाम पर भयादोहन व रुपये उगाही का आरोप आबकारी अमले पर महिला लगा रही है। आबकारी विभाग के उड़नदस्ता टीम के अधिकारी ने इसे साजिश करार दिया है। आबकारी उड़नदस्ता की टीम पर महिला ने आरोप लगाया है कि रुपये लेने के बाद भी उसका चालान काट दिया गया। वह मेहमानबाजी के लिए हाथ भ_ी शराब बनाकर रखी थी।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर की बेवा सुनीता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा है कि वह मोतीपुर ग्राम की रहने वाली है। शुक्रवार, छह अक्टूबर को जिवतिया होने के कारण वह सगा-पहुना के लिए दो-तीन किलो महुआ का शराब बनाकर रखी थी। गुरूवार की दोपहर उसके घर में अचानक दो गाड़ी में पहुंचे लोग दरवाजा पीटने लगे। दरवाजा नहीं खोलने पर जोर-जोर से बात करते हुए लात मारने लगे। जब वह दरवाजा खोली तो दो महिला सहित सात-आठ लोग धड़धड़ाकर घर में घुस गए। शराब देखकर इनमें से कुछ लोग चलो इसको गाड़ी में बैठाओ कहते हुए उसे ायभीत किए। जब वह जिवतिया पर्व पर सगा-पहुना के लिए शराब बनाकर रखने की बात कही तो इनके द्वारा तीस हजार रुपये की मांग की गई। वह खुद के बेवा होने का हवाला देते हुए किसी तरह दो बच्चों का पालन-पोषण करने की बात कही। इसके बाद भी वे दो बच्चों की परवाह न करते हुए चलो इसको ले चलो, जेल भेजो कहते हुए डरा-धमका रहे थे। वह सफाई देते रह गई कि बेचने के लिए नहीं घर में आने वाले सगा, पहुना के लिए शराब बनाई है, लेकिन वे उसकी बातों को अनसुना करते रहे। आरोप है कि इनके द्वारा 30 हजार रुपये देने के लिए दबाव बनाया गया। जब वह बोली साहब मेरा पति नहीं है, कहां से इतना रुपये दूंगी तो जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की गई। इसके बाद जमा करके रखे गए 15 हजार रुपये देकर इनसे पिंड छुड़ाई। महिला का आरोप है कि रुपये लेने के बाद भी इनके द्वारा चालान बना दिया गया। क्षुब्ध महिला ने कार्रवाई के नाम पर भयादोहन करने पहुंचे लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
अधिकारी ने कहा-यहां होती है पुलिस की बैठकी
उड़नदस्ता टीम के संभागीय अधिकारी रंजीत गुप्ता पहले तो ऐसे किसी कार्रवाई से अनभिज्ञ रहे। जब उनके संज्ञान में इस मामले को लाया गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी टीम के द्वारा मोतीपुर में एक महिला के यहां कार्रवाई की गई है। जिस महिला के यहां कार्रवाई की गई वहां स्वयं पुलिस वालों का उठना-बैठना है। उन्होंने महिला के द्वारा वीडियो में रुपये उगाही के लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि सुनियोजित तरीके से बदनाम करने की कोशिश की गई है। महिला के यहां 10 लीटर से अधिक शराब उनकी टीम को मिला था।
बयान-
मैं अभी सूरजपुर न्यायालय से निकला हूं। टीम के साथ बलरामपुर की ओर जा रहा हूं। उड़नदस्ता की टीम मेरे साथ है। मोतीपुर में कार्रवाई उनके टीम द्वारा की गई है।
रंजीत गुप्ता, संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी